Ghar me Kankhajura Nikalna: हिंदू धर्म की तरह ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कुछ जीवों को बहुत शुभ माना गया है. घर में इन जीवों का आना या दिखना खास संकेत देता है. जानिए घर में कनखजूरा दिखने का क्या मतलब होता है.
Centipedes in House: बारिश के दिनों में अक्सर घरों में कनखजूरा नाम का कीड़ा नजर आता है. लेकिन कई बार ये बिन मौसम भी नजर आ जाता है. कनखजूरा का संबंध राहु ग्रह से माना गया है. लिहाज कनखजूरा का घर में दिखना या निकलना खास संकेत देता है. लेकिन ये ध्यान रखें कि कभी भी कनखजूरा को मारे नहीं, इससे कुंडली में राहु कमजोर होकर अशुभ फल देने लगता है. आइए जानते हैं कि घर में कनखजूरा दिखना शुभ होता है या अशुभ.
घर में कनखजूरा दिखने का मतलब
– ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कनखजूरा दिखना एक शुभ संकेत माना जाता है. यह सौभाग्य के दस्तक देने और कोई शुभ समाचार मिलने का संकेत देता है. हो सकता है तरक्की करने के नए अवसर मिलें.
– यदि घर में अचानक कनखजूरा दिखे तो यह बताता है कि आपको किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता मिल सकती है. यह तरक्की मिलने का भी संकेत हो सकता है.
– वहीं कनखजूरा का पूजा घर में दिखे तो यह बहुत शुभ होता है और इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई अच्छी खबर मिलने वाली है.
– सपने में कनखजूरा देखना भी शुभ होता है. ऐसा सपना बताता है कि आपको किसी परेशानी या संकट से मुक्ति मिल सकती है.
– वहीं अक्सर घर में कनखजूरा रेंगता दिखे तो यह वास्तु दोष का संकेत हो सकता है.
– किचन और बाथरूम में कनखजूरा दिखना भी अच्छा नहीं होता है. यह भी संकेत देता है कि घर में साफ-सफाई में कमी है. लिहाजा बाथरूम-किचन की अच्छी तरह सफाई करते रहें.
– सीढ़ियों पर कनखजूरा दिखना भी अशुभ संकेत हो सकता है.
– मरा हुआ कनखजूरा देखना किसी बड़ी समस्या या संकट का संकेत हो सकता है.
(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Khabar Monkay इसकी पुष्टि नहीं करता है.)