दारोगा का शर्मनाक कृत्य! सिंदूर देते ही सिपाही पत्नी को थप्पड़ मारकर गिराया, SP ने लिया सख्त एक्शन! “ ˈ

नवादा पुलिसबल में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने आपस में शादी रचायी। इन दोनों की शादी मंदिर में तो हुआ। लेकिन उसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा भी वहीं पर शुरू हो गया।

दारोगा का शर्मनाक कृत्य! सिंदूर देते ही सिपाही पत्नी को थप्पड़ मारकर गिराया, SP ने लिया सख्त एक्शन! “ ˈ

एक ही थाना में तैनात दारोगा और महिला सिपाही के बीच का यह विवाद है। इतना ही नहीं दारोगा ने सिंदूर देने के बाद पत्नी बनी सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया।

वहीं,अब महिला सिपाही ने अपने उच्च अधिकारी को आवेदन दिया। इस आधार पर एसपी ने शनिवार को दारोगा को निलंबित कर दिया तो मामला चर्चा में आ गया। थप्पड़ मारने का कारण विवाह के समय महिला सिपाही के पक्ष के लोगों द्वारा वीडियो बनाना बताया जा रहा है। दारोगा नहीं चाहते थे कि विवाह संस्कार की वीडियोग्राफी कराई जाए।

इसको लेकर एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि अपनी पत्नी को थप्पड़ मारकर दारोगा ने समाज में पुलिस की छवि धूमिल की है। इसलिए दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह महिला कांस्टेबल कटिहार के कुरसेला की रहने वाली है। जबकि दारोगा मुंगेर के धरहरा गांव का सचिन कुमार है। दोनों ने शोभनाथ मंदिर में पुजारी के सामने विवाह भी किया और वहीं पर दोनों में विवाद भी छिड़ गया। दारोगा ने अपनी नवविवाहित पत्नी को थप्पड़ तक जड़ दिया।

दरअसल, दो पुलिसकर्मियों की शादी हो रही थी। महिला सिपाही और दारोगा ने प्रेम-विवाह किया था। दारोगा ने महिला सिपाही की मांग में सिंदूर भरा लेकिन उसके बाद दोनों में बहस शुरू गयी। बहस के बाद दोनों बाहर निकले और दारोगा ने अपनी पत्नी महिला सिपाही को जोर का थप्पड़ गाल पर जड़ दिया। थप्पड़ लगते ही महिला सिपाही जमीन पर गिर पड़ी और रोने लगी। हालांकि कई लोग इस घटना को कैमरे में कैद रहे थे, ये देख दारोगा अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश करने लगा लेकिन महिला सिपाही ने कैमरे के आगे युवक की सारी करतूत बताकर पोल खोल दी।

महिला सिपाही ने कैमरे के आगे फिर बताया कि ASI सचिन दो साल से उसके साथ था। उसने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।वो प्रेग्नेंट हो गयी। युवती ने कहा कि- मैंने इसके खिलाफ FIR किया। जिसके बाद वो शादी करने के लिए राजी हुआ। महिला सिपाही ने बताया कि आवेदन देने पर एसपी ने इस शादी की अनुमति दी है। वहीं महिला सिपाही ने बताया कि एएसआइ सचिन उसे लेकर मंदिर आया लेकिन यहां मीडिया को देखकर भड़क गया. वो गुपचुप तरीके से यह शादी करना चाहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *