
लॉटरी से बदली किस्मत Image Credit source: Social Media
माना जाता है कि लॉटरी टिकट इंसान की किस्मत का खेल है. लाखों लोग हर दिन टिकट खरीदते हैं, मगर अमीर बनने का सपना सिर्फ कुछ गिने-चुने लोगों का ही पूरा होता है. अक्सर लोग कहते हैं कि लॉटरी लग जाए तो जिंदगी बदल जाती है, और यह बात सच भी है. मिशिगन के वेन काउंटी में रहने वाले 32 साल के एक युवक की जिंदगी अचानक पलट गई, जब उसने महज शौक में खरीदा हुआ एक स्क्रैच-ऑफ टिकट उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी लेकर आया.
यह युवक केंटन इलाके के मिशिगन एवेन्यू पर बने Flake Fresh Mart स्टोर में गया था. वहां उसकी नजर 100X गेम के टिकटों पर पड़ी. आम तौर पर वह इस गेम को नहीं खेलता था, लेकिन उस दिन पता नहीं क्यों उसका मन हुआ और उसने कुछ टिकट खरीद लिए. शायद उस पल की अनायास ली गई वही छोटी-सी चॉइस उसकी किस्मत का टर्निंग पॉइंट बन गई. बाद में जब उसने टिकट को धीरे-धीरे स्क्रैच करना शुरू किया, तो एकदम से उसकी सांसें थम गईं.
लग गया 17 करोड़ का जैकपॉट
टिकट पर नंबर 11 मिला और उसी के साथ सामने आया 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 17 करोड़ रुपये का जैकपॉट. पहले तो उसे यकीन ही नहीं हुआ. उसे लगा शायद उसकी आंखें धोखा दे रही हैं. बार-बार टिकट को पलट-पलट कर देखने लगा. मन में सवाल उठता रहा, “क्या यह सच है? क्या वाकई मैंने इतना बड़ा इनाम जीत लिया है?
भरोसा करने के लिए उसने टिकट अपनी मां को दिखाया. मां ने ध्यान से देखा और फिर मुस्कुराकर कहा कि हां, यह सही है. तुम्हें सचमुच 2 मिलियन डॉलर मिले हैं. यह सुनते ही उसकी खुशी का ठिकाना न रहा. उस पल उसे लगा जैसे पूरी दुनिया थम गई हो और किस्मत उसके दरवाजे पर दस्तक दे चुकी हो. उसने बाद में बताया कि जब मां ने कहा कि टिकट असली विजेता है, तो मैं खुशी से पागल हो गया. समझ ही नहीं पाया कि क्या करूं. सोचिए, 20 डॉलर का टिकट खरीदो और वह 2 मिलियन डॉलर में बदल जाए यह तो सपने जैसा लगता है. आज भी मुझे विश्वास नहीं हो रहा. शायद तब तक यकीन नहीं होगा जब तक चेक मेरे हाथ में न आ जाए.
ऐसे लिया समझदार फैसला
इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद हर कोई यह सोचता है कि पैसे का क्या किया जाए. कोई नई गाड़ी खरीदने का सपना देखता है, कोई आलीशान घर, तो कोई महंगी छुट्टियों पर जाने का. लेकिन इस युवक ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया. उसने कहा कि वह इन पैसों को दिखावे में खर्च नहीं करेगा, बल्कि अपनी सेविंग्स में रखकर भविष्य को सुरक्षित करेगा. उसके मुताबिक, “पैसा जीवन को आसान बना सकता है, लेकिन इसे समझदारी से इस्तेमाल करना ही सही मायने में जीत है.”
इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बन गया. लोग कहते रहे कि कभी-कभी जिंदगी एक छोटे से फैसले से ही बदल जाती है. अगर वह युवक उस दिन स्टोर में टिकट न खरीदता, तो शायद आज भी उसकी जिंदगी पहले जैसी ही रहती. लेकिन अचानक उठाया गया यह कदम उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बन गया.