
नई दिल्ली: आज कल कपड़े, घर का दूसरा सामान या फिर राशन ही क्यों न हो, हर कुछ ऑनलाइन मंगाया जा सकता है और लोग इस सुविधा को यूज भी कर रहे हैं. लोग धीरे- धीरे अधिकतर चीजों के लिए ऑनलाइन मार्केट पर डिपेंड होते जा रहे हैं. लेकिन आज भी कुछ लोगों का मानना है कि बाजार जाकर सामने से परखकर सामान खरीदना ही बेहतर होता है. ये बात तब कभी- कभी सही भी लगती है जब ऑनलाइन आई चीज में कोई डिफेक्ट या किसी तरह की गड़बड़ी निकल जाती है. ग्रोसरी खरीदने पर कई बार पुराना और एक्सपायर्ड सामान भी आ जाता है. यहां तक तो फिर भी ठीक है लेकिन इंग्लैंड के ब्लैकबर्न में एक शख्स के साथ ऑनलाइन शॉपिंग में जो हुआ वह बेहद घिनौना और हैरान करने वाला था.
‘थैला खोला तो पूरे घर में फैल गया…’
दरअसल, 59 साल के स्मिथ ने 186 डॉलर खर्च करके किचेन के लिए हफ्तेभर का सामान ऑर्डर किया था. ये ऑर्डर जब उसके घर आया और उसने थैला खोलकर देखा तो उसमें बड़ी मात्रा में इंसान का मल था. सही पढ़ा आपने उस थैले में ग्रोसरी की जगह पर इंसानी मल था, स्मिथ ने बताया कि थैला खुलते ही वह सारा बाहर गिर गया और घर में फैल गया. साथ ही गंदी बदबू भी घर में फैल गई और मैं चौक गया कि ये सब आखिर क्या है? मैंने दूसरा बैग खोलकर देखा तो उसमें भी मल भरा हुआ था.
‘ये क्या हरकत है, अभी उठाकर ले जाओ’
स्मिथ ने जिस ऑनलाइन डिलीवरी एप से सामान मंगाया था उसे तुरंत फोन करके कहा कि- ये क्या हरकत है. मुझे कोई रिप्लेसमेंट नहीं चाहिए. इसे अभी उठाकर ले जाओ. हैरानी की बात है कि इतने सब के बाद भी स्मिथ को रिफंड मिलने में लंबा समय लग गया. इसके बाद उन्होंने इस डिलीवरी कंपनी की जांच के लिए एक स्वास्थ्य निरीक्षक को बुलाया है. इधर कंपनी ने एसडब्ल्यूएनएस को बताया कि मल मामले की जांच चल रही है. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब ऑनलाइन मंगाए सामान को देखकर लोगों का सिर चकराया हो. कुछ समय पहले एक महिला ने जब घर पर ऑनलाइन सब्जियां मंगाई थीं तो उसमें एक सब्जी के अंदर जिंदा मेंढक निकलने से उसके होश उड़ गए थे.