Arshad Warsi Vs Akshay Kumar: दौलत के मामले में अरशद वारसी से इतने आगे हैं अक्षय कुमार, जॉली बनकर एक दूसरे को देते हैं टक्कर

Arshad Warsi Vs Akshay Kumar: दौलत के मामले में अरशद वारसी से इतने आगे हैं अक्षय कुमार, जॉली बनकर एक दूसरे को देते हैं टक्कर

अक्षय कुमार और अरशद वारसी

Arshad Warsi Vs Akshay Kumar Net Worth: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ से छाए हुए हैं. शुक्रवार को ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में अक्षय के साथ जाने-माने अभिनेता अरशद वारसी भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. दोनों जॉली बनकर एक दूसरे को कोर्ट रूम में कड़ी टक्कर दे रहे हैं. लेकिन, बात जब अमीरी की आती है तो एक जॉली दूसरे जॉली पर पूरी तरह भारी पड़ता है. आइए आज अक्षय और अरशद की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं.

अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही बॉलीवुड में लंबे अरसे से काम कर रहे हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शामिल हैं और वो रईसी के मामले में भी बहुत आगे हैं. वहीं कई फिल्मों में काम कर चुके अरशद वारसी के पास भी अच्छा खास पैसा है. लेकिन, बात जब रईसी के मामले को लेकर मुकाबले की हो तो इस रेस में अरशद, ‘खिलाड़ी’ कहे जाने वाले अक्षय से काफी पीछे छूट जाते हैं.

अरशद वारसी की नेटवर्थ

57 साल के हो चुके अरशद वारसी का जन्म मुंबई में 19 अप्रैल 1968 को हुआ था. अरशद ने बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर अपनी शुरुआत साल 1996 में फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से की थी. इसे अमिताभ बच्चन ने प्रोड्यूस किया था. अरशद वारसी अपने करीब 29 साल के करियर में ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘धमाल’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘बच्चन पांडे’ सहित 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरशद की नेटवर्थ 341 करोड़ रुपये है.

अक्षय कुमार की नेटवर्थ

58 साल के हो चुके अक्षय कुमार का एक्टिंग डेब्यू साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से हुआ था. अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. अक्षय मुंबई में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ जिस घर में रहते हैं, उसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपये है. वहीं खिलाड़ी की टोटल नेटवर्थ की बात करें तो अक्षय के पास 2700 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वो बॉलीवुड के टॉप रईस एक्टर्स में शामिल हैं. अक्षय की नेटवर्थ अरशद की संपत्ति से 2359 करोड़ रुपये ज्यादा है.