मुंह में फटा रॉकेट, बारात में डांस के दौरान जोश में स्टंट दिखा रहा था सेना का जवान, आग लगते हुए उड़ गया जबड़ा…, “ >.

मुंह में फटा रॉकेट, बारात में डांस के दौरान जोश में स्टंट दिखा रहा था सेना का जवान, आग लगते हुए उड़ गया जबड़ा…, “ >.
Rocket explodes in the mouth, during the dance in the procession, the army man was showing stunts, the jaw was blown away in the fire

धार. मध्य प्रदेश के धार जिले की सरदारपुर तहसील में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां जलोख्या गांव में अपनी फैमिली के शादी समारोह के दौरान बारात में शामिल सेना के जवान ने जोश-जोश में मुंह में रॉकेट रखकर आग लगा दी। इससे पहले कि वो उसे बाहर फेंकता, वो मुंह में ही फट गया। हादसे में 35 वर्षीय जवान निर्भय सिंह का चेहरा फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दिल दहलाने वाला यह हादसा 24 अप्रैल की रात हुआ। जवान निर्भय इससे पहले भी एक रॉकेट मुंह में रखकर जला चुका था। लेकिन दूसरी बार वो रॉकेट को मुंह से निकालकर दूर फेंकने में नाकाम रहा।रॉकेट के मुंह में फटते ही जवान के मुंह के चीथड़े उड़ गए। वो कुछ देर वहीं पड़ा तड़पता रहा और फिर मौत हो गई।

इस घटना के बाद बारात में हड़कंप मच गया। घायल निर्भय सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। निर्भय सिंह जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड था। वो महीनेभर की छुट्टी लेकर 2 अप्रैल को ही अपने गांव आया था। उसके परिचित मोहन बिलवाल के बेटे बबूल की शादी थी। घटना की सूचना के बाद मंगलवार को इंदौर से FSL की टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए सेना के अधिकारी भी आए। इस मामल की जांच अमझेरा पुलिस कर रही है। मंगलवार को जवान का सेना के प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *