
आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन
आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) ने इंटरमीडिएट फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं का पूरा टाइमटेबल जारी कर दिया है. यह परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होकर 24 मार्च 2026 तक चलेंगी. सभी पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगे. बीआईई सचिव डॉ. नारायण भारत गुप्ता ने आधिकारिक रूप से परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in से परीक्षा की डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं.
नियमित छात्रों के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी
- नियमित छात्रों की परीक्षाएं 23 फरवरी से 24 मार्च 2026 तक चलेंगी.
- शुरुआत 23 फरवरी को भाषा के पेपर (तेलुगु, संस्कृत, उर्दू, हिंदी आदि) से होगी.
- 25 फरवरी को अंग्रेजी पेपर-1, 27 फरवरी को इतिहास और वनस्पति विज्ञान पेपर-1 होंगे.
- मार्च में प्रमुख विषयों की परीक्षा होगी.
- 2 मार्च को गणित पेपर-1
- 5 मार्च को जीव विज्ञान पेपर-1
- 7 मार्च को अर्थशास्त्र पेपर-1
- 10 मार्च को भौतिकी.
- 12 मार्च को वाणिज्य.
- 14 मार्च को नागरिक शास्त्र.
- 17 मार्च को रसायन विज्ञान.
- 20 मार्च को लोक प्रशासन और तर्कशास्त्र.
- 24 मार्च को आधुनिक भाषा और भूगोल पेपर-1 आयोजित होंगे.
बैकलॉग छात्रों के लिए शेड्यूल जारी
- बैकलॉग छात्रों के लिए परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी.
- मुख्य विषयों में अंग्रेजी पेपर-1 (25 फरवरी), इतिहास पेपर-1 (27 फरवरी), गणित पेपर-1ए (2 मार्च), जीव विज्ञान और जूलॉजी पेपर-1 (5 मार्च), तथा अर्थशास्त्र पेपर-1 (7 मार्च) शामिल हैं.
- अंतिम परीक्षाएं 24 मार्च तक चलेंगी.
छात्रों के लिए जरूरी निर्देश क्या हैं?
- छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा.
- एडमिट कार्ड परीक्षा से दो हफ्ते पहले वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
- नवीनतम जानकारी के लिए छात्र नियमित रूप से bie.ap.gov.in वेबसाइट चेक करें.
छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से 30 मिनट पहले पहुंचने और एडमिट कार्ड दो हफ्ते पहले वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए सलाह दी गई है. विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर उपलब्ध है.
यह खबर भी पढ़ेंUPSCका बड़ा फैसला, प्रारंभिक परीक्षा के तुरंत बाद जारी होगी आंसर-की