सबूत के साथ एपी ढिल्लों ने रखी अपनी बात, दिलजीत दोसांझ की बात पड़ गई झूठी “ • ˌ

सबूत के साथ एपी ढिल्लों ने रखी अपनी बात, दिलजीत दोसांझ की बात पड़ गई झूठी

एपी ढिल्लों, दिलजीत दोसांझ

हाल ही में देशभर में कई सारे सिंगर्स ने अपने टूर की शुरुआत की है, जिसमें पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, करण औजला, एपी ढिल्लों का नाम शामिल है. कुछ वक्त पहले ही दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में अपना शो किया. इस दौरान उन्होंने करण औजला और एपी ढिल्लों को उनके टूर के लिए शुभकामनाएं दी. अब दिलजीत की बात पर एपी ने भी कॉन्सर्ट के दौरान अपना रिएक्शन दिया. जिसके बाद से अब दोनों ही स्टार्स के इंस्टाग्राम स्टोरी काफी वायरल हो रही.

एपी ढिल्लों ने हाल ही में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत की दी हुई शुभकामना पर अपना रिएक्शन देते हुए बताया कि दिलजीत ने उन्हें इंस्टाग्राम से ब्लॉक किया हुआ है. एपी के इस दावे को गलत ठहराते हुए दिलजीत ने एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी उन्हें ब्लॉक ही नहीं किया है.लेकिन ये मामला तब ज्यादा दिलचस्प हुआ जब एपी ढिल्लों ने एक और स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने स्क्रीन रिकॉर्डिंग लगाई है.

एपी ने रिकॉर्डिंग कर दी शेयर

एपी ने जो रिकॉर्डिंग शेयर की है उससे पता चल रहा है कि दिलजीत ने उन्हें ब्लॉक किया था और वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें अनब्लॉक कर दिया. हालांकि, इस मामले में कौन सही है इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं कुछ भी कहने की प्लानिंग नहीं कर रहा था, क्योंकि मुझे पता था कि हर कोई मुझसे ही नफरत करेगा, लेकिन कम से कम हमें पता है कि क्या असली है और क्या नहीं.

ये भी पढ़ें

Ap Dhillon Share Video Of Diljit Dosanjh Blocked Him Before Statement (1)

पहले अनब्लॉक करो फिर बात करना

दरअसल, ये मामला शुरू तब हुआ, जब दिलजीत की बातों पर एपी ढिल्लों ने अपने शो के दौरान कहा कि मैं सिर्फ एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं, भाई पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करना. मैं मार्केटिंग के बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो. मैं तीन साल से काम कर रहा हूं क्या आपने मुझे कभी किसी विवाद में देखा है? इसके बाद से ही दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की.

दिलजीत को गलत किया साबित

जब एपी ने अपने शो में दिलजीत को उन्हें ब्लॉक करने वाली बात कही थी, तो सिंगर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर की थी, जिसमें एपी ढिल्लों के इंस्टाग्राम अकाउंट पेज का फोटो लगाया हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया, मेरे पंगे सरकार से हैं, कलाकार से नहीं. अब सबूत के साथ ही एपी ने उन्हें गलत साबित कर दिया है.