Anti-Cheating Bra अब बाजार में आ’! गई है` ‘फिंगरप्रिंट ब्रा! देखें कैसे सिर्फ सही उंगली लगाने पर खुलेगी, असली सच जानकर दंग रह जाएंगे!!!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जबरदस्त वायरल वीडियो ने सनसनी मचा दी है—दावा किया जा रहा है कि जापान में Anti-Cheating Bra बना ली गई, जो तब तक नहीं खुलेगी जब तक उस पर सही फिंगरप्रिंट न लगाया जाए! इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इसे लाखों लोग देख चुके हैं और कई तो इसे सच भी मान बैठे हैं।

Anti-Cheating Bra अब बाजार में आ’! गई है` ‘फिंगरप्रिंट ब्रा! देखें कैसे सिर्फ सही उंगली लगाने पर खुलेगी, असली सच जानकर दंग रह जाएंगे!!!

वीडियो में दिखा क्या?
इस चर्चित फुटेज में आप देख सकते हैं कि ब्रा का क्लैस्प लॉक रहता है। जैसे ही उस पर फिंगरप्रिंट स्कैनर पर सही उंगली लगती है, तुरंत ब्रा खुल जाती है। इस गजब तकनीक को लोग सोशल मीडिया पर ‘Touch ID Bra’ के नाम से मजाकिया अंदाज में शेयर कर रहे हैं।

हकीकत: असली प्रोडक्ट है या नहीं?
सच जानकर चौंक जाएंगे! ये कोई असली मार्केट वाला प्रोडक्ट नहीं है। इसे जापान के फेमस फैंटेसी इन्वेंटर ZAWAWORKS (युकी आइजावा) ने सिर्फ मस्ती-मजाक के लिए बनाया है। यह महज एक प्रोटोटाइप और कॉमेडी गैजेट है, जो बिक्री के लिए नहीं है।

कैसे हुआ वायरल?
यह वीडियो पहली बार 19 जुलाई 2024 को जापानी क्रिएटर ZAWAWORKS ने X (पूर्व Twitter) पर पोस्ट किया था। उन्होंने कैप्शन दिया—‘मैंने धोखा रोकने के लिए फिंगरप्रिंट ब्रा बनाई है! अब सिर्फ आपका बॉयफ्रेंड ही खोल पाएगा।’ बाद में ZAWAWORKS ने खुद क्लियर किया कि इसमें M5Stack फिंगरप्रिंट किट लगी है और यह केवल एक कॉमेडी कॉन्सेप्ट है।

कौन हैं ZAWAWORKS?
ZAWAWORKS अपने अतरंगी—मजाकिया इन्वेंशन्स के लिए जापान में काफी मशहूर हैं। ये अलग-अलग कॉमेडी शो और प्रदर्शनियों में अपनी फैंटेसी डिवाइसेज़ दिखाते हैं। इनकी वेबसाइट पर भी ऐसे कई अजीबोगरीब अविष्कारों की लिस्ट है, जो केवल मनोरंजन के लिए बनाए गए हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर लोगों के मिले-जुले कमेंट्स हैं। कई ने इसे मजाकिया और créativité माना, कुछ ने महिलाओं की भावनाओं का मजाक उड़ाने की बात कही। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि वीडियो देखने के बाद कई पुरुष इसे सच मानकर खरीदने या गिफ्ट देने की सोचने लगे, जिससे समाज की सोच भी उजागर होती है।

तो, अगर आप भी इस ‘फिंगरप्रिंट ब्रा’ को असली समझ बैठे थे, तो सावधान! यह सिर्फ हंसी-मजाक के लिए बना फैंटेसी गैजेट है, दिल से न लगा लें!