Anshula Kapoor Engagement: कपूर परिवार में जश्न, जल्द दुल्हन बनेंगी अर्जुन की बहन अंशुला, इस दिन होगी सगाई

Anshula Kapoor Engagement: कपूर परिवार में जश्न, जल्द दुल्हन बनेंगी अर्जुन की बहन अंशुला, इस दिन होगी सगाई

अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर

Anshula Kapoor Engagement: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर 40 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं. लेकिन, उनकी बहन और बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर 34 साल की उम्र में दुल्हन बनने जा रही हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अंशुला दशहरा के खास मौके पर अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ नए रिश्ते की शुरुआत करने जा रही हैं. अंशुला और रोहन गुरुवार को सगाई करने वाले हैं.

दशहरे के मौके पर कपूर परिवार में जश्न का माहौल रहेगा. कपूर परिवार की बेटी अंशुला के लिए ये खास दिन साबित होगा. रोहन और अंशुला की सगाई में सिर्फ परिवार, दोस्त और करीबी लोग ही शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि सगाई सेरेमनी लो प्रोफाइल रखी जाएगी. वहीं इसी साल अंशुला और रोहन की शादी की खबरें भी हैं.

सगाई के दिन होगा पूजा का आयोजन

एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो 2 अक्टूबर को बोनी कपूर ने अपने घर पर पूजा का भी आयोजन रखा है. वो चाहते हैं कि बेटी की सगाई बेहद सादगी और साधारण तरीके से संपन्न हो. सगाई में अंशुला की तरफ से बोनी कपूर, अर्जुन कपूर और उनकी बहनें, खुशी कपूर और जान्हवी कपूर शामिल होंगी.

सगाई से पहले ही चर्चा में आ गया था कपल

अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर इसी साल जुलाई में अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहे थे. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते से पर्दा उठाया था. अंशुला ने बताया था कि उन्हें रोहन ने रिंग देकर प्रपोज किया था. अर्जुन की बहन ने इस दौरान कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. जिनमें दोनों की लव लाइफ के खास पल कैद थे.

डेटिंग एप पर हुई थी मुलाकात

अंशुला ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि उनकी और रोहन की मुलाकात एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी. उन्होने लिखा था, ”हम एक ऐप पर मिले थे. किसी मंगलवार रात 1:15 बजे बातचीत शुरू हुई. हम उस सुबह 6 बजे तक बात करते रहे और किसी तरह, उस समय भी, ऐसा लगा जैसे किसी महत्वपूर्ण चीज की शुरुआत हो रही है. 3 साल बाद, मेरे पसंदीदा शहर में, सेंट्रल पार्क के महल के सामने, उसने मुझे प्रपोज किया. ठीक 1:15 बजे, भारतीय समय के मुताबिक और किसी तरह दुनिया उस पल को जादुई बनाने के लिए रुक गई.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *