Anjuman Islamia School: शुक्रवार छुट्टी का फरमान रद्द, डीईओ की हिदायत के बाद विवाद खत्म

जबलपुर के अंजुमन एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित अंजुमन इस्लामिया स्कूल में नियमों को ताक पर रखकर रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी रखी जा रही थी, जबकि रविवार को कक्षाएं लगाई जा रही थीं।

स्कूल प्रबंधन का आदेश

स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार को छुट्टी और रविवार को स्कूल लगाने का फरमान जारी किया था। बता दें कि इस विद्यालय में हिन्दू बच्चों के साथ-साथ स्टाफ में भी हिन्दू कर्मचारी काम करते हैं।

शिकायत के बाद हंगामा

जैसे ही भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मुजम्मिल अली को इस फरमान की जानकारी मिली, उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से की। इसके बाद हंगामा मच गया। मुजम्मिल अली ने बताया कि स्कूल के स्टाफ और कई अभिभावकों ने इस फैसले को गलत माना। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के फैसले का विरोध किया और इसकी शिकायत अधिकारियों से की।

मुजम्मिल अली का बयान

अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मुजम्मिल अली ने कहा कि भारत में रविवार ही साप्ताहिक छुट्टी होती है। अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे मुस्लिम देशों में शुक्रवार को छुट्टी होती है, इसलिए भारत में इस तरह की छुट्टी सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल में हिन्दू त्यौहारों पर कम छुट्टी दी जाती है, जिसकी शिकायत भी कलेक्टर से की जाएगी।

डीईओ ने जारी की हिदायत

शिकायत की जांच के बाद अंजुमन इस्लामिया स्कूल प्रबंधन को कड़े शब्दों में हिदायत दी गई, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी रखने का आदेश रद्द कर दिया।घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी: “जुमे के दिन बच्चे स्कूल नहीं आते थे। इसलिए एक साल पहले यह निर्णय लिया गया था, लेकिन शासन के आदेश पर अब स्कूल समिति ने अपना निर्णय बदल दिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *