
अनिल कपूर-श्रीदेवी
Anil Kapoor Sridevi Movies: अनिल कपूर और श्रीदेवी साल 1996 में एक खास रिश्ते में बंध गए थे. दरअसल 1996 में अनिल कपूर के बड़े भाई और मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टर कही जाने वाली श्रीदेवी से शादी कर ली थी. इससे पहले अनिल और श्रीदेवी ने साथ में ढेरों फिल्में की थीं और उनकी जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं बोनी से शादी करने के बाद भी श्रीदेवी ने अपने देवर अनिल के साथ एक सुपरहिट फिल्म दी थी.
श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वो अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगी. 80 और 90 के दशक में श्रीदेवी ने बड़े पर्दे पर धूम मचा रखी थी. वहीं इसी दौर में अनिल का भी बॉलीवुड में जलवा था. तब दोनों ने साथ में कई फिल्में की थीं. आइए जानते हैं कि अपनी भाभी श्रीदेवी के साथ आखिर अनिल कपूर ने कितनी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की थी?
जब अनिल-श्रीदेवी ने पहली बार शेयर की स्क्रीन
अनिल कपूर ने साल 1979 में अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से किया था. लेकिन, वो इसमें लीड रोल में नहीं थे. लीड रोल में उनका डेब्यू साल 1980 में तमिल फिल्म ‘वामसा वृक्षम’ से हुआ था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तीन फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया था. हिंदी सिनेमा में अनिल ने बतौर लीड एक्टर अपनी शुरुआत 1983 की फिल्म ‘वो सात’ दिन से की थी.
फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करने के बाद श्रीदेवी ने लीड एक्ट्रेस के रूप में शुरुआत 1976 की तमिल फिल्म ‘मूंदरू मुदिचु’ से की थी. वहीं बॉलीवुड में उन्होंने अपने कदम साल 1979 में फिल्म ‘सोलहवां सावन’ से रखे थे. जबकि अनिल और श्रीदेवी ने पहली बार साथ में काम फिल्म ‘जांबाज’ के जरिए किया था. ये पिक्चर 1986 में रिलीज हुई थी.
1 दर्जन से ज्यादा फिल्मों में साथ दिखे थे अनिल-श्रीदेवी
जांबाज के बाद अनिल और श्रीदेवी ने 1987 में फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ से धूम मचा दी थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिर देवर-भाभी ने साथ में ‘मिस्टर बेचारा’, ‘लम्हे’, ‘जुदाई’, ‘हीर रांझा’, ‘राम अवतार’, ‘कर्मा’, ‘लाडला’, ‘सोने पे सुहागा’, ‘गुरुदेव’, ‘जोशीला’, ‘रुप की रानी चोरों का राजा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था.