मुश्किल वक्त में अनिल अंबानी की खुली किस्मत,बैंक खाते में आएंगे ₹1000000000, विदेश में हुई तगड़ी डील


Anil Ambani Deal: अनिल अंबानी की एक तरफ से मुश्किलें बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर उनके लिए गुडन्यूज भी आ रही है. एसबीआई लोन मामले में उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है. तमाम कानूनी झंझटों के बीच उनके लिए विदेश से खुशखबरी आ रही है. अनिल अंबानी विदेश में मेगा डील करने जा रहे हैं.

Anil Ambani networth: अनिल अंबानी की एक तरफ से मुश्किलें बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर उनके लिए गुडन्यूज भी आ रही है. एसबीआई लोन मामले में उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है.तमाम कानूनी झंझटों के बीच उनके लिए विदेश से खुशखबरी आ रही है.अनिल अंबानी विदेश में मेगा डील करने जा रहे हैं. इस डील से उनक बैंक खाते में 1000000000 रुपये आएंगे.इस खबर के बाद से कंपनी के शेयर लगातार चढ़ रहे हैं.दरअसल अनिल अंबानी की कंपनी नेअपनी इंडोनेशियाई सहायक कंपनियों को बेचने का ऐलान किया है.इस डील को 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर में पूरा किया जाएगा.

अनिल अंबानी की मेगा डील

अनिल अंबानी की कंपनी Biotruster (Singapore) pvt.Ltd. के साथ डील करने जा रही है. इस डील के तहत कंपनी इंडोनेशिया में अपनी छह सहायक कंपनियों में पूरी हिस्सेदारी बेचेगी. जिन छह कंपनियों के लिए डील होने जा रही है, उसमें पीटी अवनीश कोल रिसोर्सेज,पीटी हेरम्बा कोल रिसोर्सेज,पीटी सुमुखा कोल सर्विसेज,पीटी ब्रायन बिंटांग तिगा एनर्जी और पीटी श्रीविजय बिंटांग तिगा एनर्जी के नाम शामिल हैं.माना जा रहा है कि दिसंबर 2025 तक इस डील को पूरा कर लिया जाएगा.

100 करोड़ की मेगा डील

इन कंपनियों से रिलायंस पावर को कोई आय नहीं हो रही थी, लेकिन कंपनी के कुल नेटवर्थ में इन कंपनियों की हिस्सेदारी 0.53% है. इस कंपनियों को बायोट्रस्टर प्राइवेट लिमिटेड खरीद रही है. ये डील 12 मिलियन डॉलर यानी करीब 100 करोड़ रुपये में होगी.डील में रिलायंस पावर नीदरलैंड बी.वी. रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड और बायोट्रस्टर (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होंगे. खबर आने के बाद से रिलायंस पावर के शेयर चमके हुए हैं. इस समझौते के तहत डील से रिलांयंस पावर को 1.2 करोड़ डॉलर मिलेंगे.रिलायंस पावर की नेटवर्थ 16,909 लाख रुपये है,जिसमें इस डील के बाद बढ़ोतरी हो जाएगी.

अनिल अंबानी की कंपनियां

अनिल अंबानी के पास मुख्य रूप से चार बड़ी कंपनियां है, जिसमें रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM), रिलायंस कैपिटल (RCL), रिलायंस एनर्जी (REL) और रिलायंस नेचुरल रेसौरसेस लिमिटेड (RNRL) है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *