
रेखा और अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan And Rekha: अमिताभ बच्चन और रेखा, ये दो हिंदी सिनेमा के ऐसे नाम हैं कि जब भी किसी एक की चर्चा होती है, तो दूसरे का जिक्र आ ही जाता है. दोनों के प्यार के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं. फिल्मी गलियारों में दोनों के प्यार के तमाम किस्से छाए रहते हैं. फैन्स भी अमिताभ और रेखा की निजी जिंदगी में काफी दिलचस्पी रखते हैं. ये तो सभी जानते हैं कि रेखा ने कभी अपने प्यार से इनकार नहीं किया. माना जाता है कि रेखा हमेशा बिग बी को खुश करने के लिए कुछ न कुछ करती रहती थीं.
लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक बार रेखा ने अपनी पसंदीदा चीज भी सिर्फ इसलिए त्याग दी, क्योंकि अमिताभ को वह पसंद नहीं थी. दोनों के अधूरे रिश्ते पर कभी कोई मुहर नहीं लगी. जहां अमिताभ ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की, वहीं रेखा ने हमेशा अलग-अलग अंदाज में अपने प्यार का इजहार किया.
अमिताभ को इंप्रेस करना चाहती थीं रेखा
कुछ वक्त पहले एक सीनियर जर्नलिस्ट ने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते से जुड़ी एक खास बात सभी के साथ शेयर की. हालांकि उनका ये भी कहना था कि बिग बी और रेखा के रिश्ते में कुछ तो सच्चाई जरूर थी. रेखा ने अमिताभ को इंप्रेस करने के लिए नॉनवेज तक छोड़ दिया था. ये तो सभी जानते हैं कि महानायक पूरी तरह से वेजेटेरियन हैं. वह नॉनवेज को हाथ तक नहीं लगाते हैं.
जब ये बात रेखा को पता चली, तो उन्होंने नॉनवेज खाना छोड़ दिया. जबकि एक्ट्रेस को नॉनवेज खाना बेहद पसंद हुआ करता था. लेकिन उन्होंने दिग्गज एक्टर को इंप्रेस करने के लिए ये कदम उठाया. उन्होंने फिल्म के सेट पर नॉनवेज लाना छोड़ दिया और वह वेज खाना खाने लगीं.
जब शादी में सिंदूर लगाकर पहुंची रेखा
सीनियर जर्नलिस्ट ने बताया कि रेखा ने नीतू और ऋषि कपूर की शादी में सभी को हैरान कर दिया था. सभी जानते थे कि रेखा की शादी नहीं हुई थी. लेकिन बिना शादी के भी रेखा अपनी मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची थीं. कहने को तो वह खास इवेंट नीतू और ऋषि के लिए था, लेकिन रेखा के शादीशुदा वाले अंदाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. हर कोई बस जानना चाहता था कि आखिर उन्होंने किसके नाम का सिंदूर लगाया है. लेकिन किसी को भी अपने सवालों के जवाब नहीं मिले.




