
कौन है अमिताभ बच्चन का फेवरेट फुटबॉलर?
Amitabh Bachchan Favourite Footballer: ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन क्रिकेट के अलावा फुटबॉल के भी दीवाने हैं. बिग बी अक्सर ही अपने क्रिकेटर्स की तारीफ करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पर भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें अद्भुत खिलाड़ी बताया था. जबकि अब उन्होंने एक 26 साल के फुटबॉलर की जमकर सराहना की है. खास बात ये है कि बिग बी पहले भी इस फुटबॉलर को बेस्ट बता चुके हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने फेवरेट फुटबॉलर के नाम का खुलासा अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में ही किया. KBC के 17वें सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन से हॉट सीट पर बैठे रायपुर से आए कंटेस्टेंट संस्कार ने उनके पसंदीदा फुटबॉलर के बारे में सवाल किया था. इस पर बिग बी ने फ्रांस के एक फुटबॉलर का नाम लिया.
कौन है बिग बी का फेवरेट फुटबॉलर?
अमिताभ बच्चन के फेवरेट फुटबॉलर न ही पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं और न ही अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी, बल्कि बॉलीवुड के मेगास्टार फ्रांस के युवा खिलाड़ी किलियन एमबाप्पे (Kylian Mbappé) के फैन हैं. उन्होंने आगे किलियन एमबाप्पे के खेल की तारीफ भी की.
बता दें कि किलियन एमबाप्पे की बिग बी पहले भी तारीफ कर चुके हैं. बिग बी कई फुटबॉल मैच देख चुके हैं. किलियन एमबाप्पे ने 2017 के फीफा वर्ल्ड कप में और फिर 2022 में फीफा फाइनल मैच में यादगार प्रदर्श किया था. 2018 के वर्ल्ड कप के दौरान एमबाप्पे सिर्फ 19 साल के थे. फीफा वर्ल्ड कप 2018 के अंतिम-16 के पहले मैच में अर्जेंटीना को फ्रांस ने 4-3 से मात दी थी. किलियन ने तब अर्जेंटीना के खिलाफ दो गोल दागे थे.
बिग ने लिखा था- ‘सच में बाप हैं एम्बापे’
अमिताभ बच्चन ने किलियन एमबाप्पे के प्रदर्शन को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था, ”लेकिन…क्या वर्ल्ड कप 2018 मैच था…फ्रांस vs अर्जेंटीना!! 4-3 फ्रांस…एक युवा टीम और एक 19 वर्षीय खिलाड़ी एमबाप्पे ने उनके लिए इसे कर दिखाया!!! सच में बाप…शानदार!!”

किलियन एमबाप्पे से मुलाकात कर चुके हैं बिग बी
बता दें कि बिग बी किलियन से मुलाकात भी कर चुके हैं. 2023 में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और रियाद इलेवन के बीच हुए मुकाबले में अमिताभ स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे. तब उन्होंने मैदान में रोनाल्डो, मेसी और किलियन एमबाप्पे सहित सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.




