
माता-पिता के साथ अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन की फिल्मों, अभिनय, अफेयर आदि के बारे में तो आपने आज तक कई किस्से सुने होंगे, हालांकि आज हम आपको दिग्गज अभिनेता के बचपन के एक ऐसे किस्से के बारे में बता रहे हैं जो अभिनेता के कम ही फैंस को पता होगा. ये किस्सा उस दिन का है जब नन्हें अमिताभ बच्चन ने पहली बार स्कूल जाने के लिए अपने कदम घर से बाहर निकले थे. हालांकि तब बिग बी किसी बात को लेकर डरे हुए भी थे.
जो किस्सा हम आपको बता रहे हैं उसका जिक्र अमिताभ बच्चन के पिता और हिंदी के लोकप्रिय कवि हरिवंश राय बच्चन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया था. हरिवंश राय बच्चन ने अपने बेटे के बचपन से जुड़े कई किस्से बताए थे. तो चलिए आज बिग बी के पहली बार स्कूल जाने वाले किस्से पर नजर डालते हैं.
स्कूल के पहले दिन अमिताभ के साथ क्या हुआ था?
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर हुआ था. बिग बी के पिता ने अपनी आत्मकथा में लिखा था कि पहले दिन स्कूल जाने पर अमिताभ बेहद उत्साहित थे, लेकिन वो डर में भी थे, जिसे हरिवंश राय बच्चन ने समझ लिया था.
हरिवंश राय बच्चन ने लिखा कि अमिताभ स्कूल के पहले दिन घर से निकलते वक्त दरवाजे पर रुक गए और पीछे मुड़कर देखने लगे. उन्होंने आगे बताया था कि उनके नन्हें बेटे के अंदर एक जिज्ञासा के साथ-साथ डर भी था. डर इस वजह से था कि वो पहली बार घर से बाहर की दुनिया देखने के लिए जा रहे थे.
पिता से कैसा रहा अमिताभ का रिश्ता?
अमिताभ बच्चन का अपनी मां तेजी बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन दोनों से ही बहुत मजबूत और गहरा रिश्ता था. बिग बी अपने पिता का बेहद आदर करते हैं. अक्सर ही वो पिता की लिखी कविताओं की पंक्तियों को भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हैं. बिग बी के पिता अब इस दुनिया में नहीं है. हरिवंश राय बच्चन का 95 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया था.




