Amitabh Bachchan Film: 20 साल पुरानी इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने नहीं ली थी फीस, 36 साल छोटी एक्ट्रेस संग किया था काम

Amitabh Bachchan Film: 20 साल पुरानी इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने नहीं ली थी फीस, 36 साल छोटी एक्ट्रेस संग किया था काम

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan Film: ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन साल 1969 से लेकर अब तक बॉलीवुड में एक्टिव हैं. अपने 56 साल के बॉलीवुड करियर में इस दिग्गज अभिनेता ने ढेरों फिल्मों में काम किया है. 82 साल की उम्र में भी बिग बी एक फिल्म के लिए भारी भरकम फीस वसूलते हैं. हालांकि उनकी कई फिल्मी ऐसी रही हैं, जिनके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली या सिर्फ 1 रुपये की ही फीस ली थी. 20 साल पहले आई एक पिक्चर के लिए भी बिग बी ने ऐसा ही किया था.

सात हिन्दुस्तानी से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले अमिताभ बच्चन ने करियर के शुरुआती दौर में भी ऐसा किया था, जब उन्होंने कुछ एक फिल्मों के लिए फ्री में काम किया था. वहीं मोहब्बतें और फिर साल 2005 की फिल्म के लिए भी अमिताभ बच्चन ने किसी भी तरह की फीस नहीं वसूली थी.

अमिताभ बच्चन ने फ्री में की भंसाली की ये फिल्म

यहां अमिताभ बच्चन की जिस फिल्म की बात हो रही है उसका नाम है ‘ब्लैक. ये पिक्चर 20 साल पहले साल 2005 में रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था. बिग बी ने फिल्म के 12 साल पूरे होने के मौके पर बताया था कि उन्हें फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी और वो भंसाली के साथ काम करने के इच्छुक थे और उन्हें जब ये मौका मिला तो उन्होंने मेकर्स से फीस नहीं ली थी.

36 साल छोटी रानी मुखर्जी संग किया था काम

ब्लैक में अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में रानी मुखर्जी नजर आई थीं, जो उनसे उम्र में 36 साल छोटी हैं. इसमें रानी ने एक मूक बधिर लड़की मिशेल का किरदार निभाया था, वहीं अमिताभ उनके टीचर देबराज सहाय के किरदार में थे. सच्ची कहानी पर बेस्ड इस फिम में बिग बी और रानी के बीच एक किसिंग सीन भी फिल्माया गया था, जिस पर काफी बवाल भी मचा था.

बजट से डबल हुई थी कमाई

ब्लैक ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. लेकिन, इसे हिट का दर्जा नहीं मिल पाया था. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने भारत में 23 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म एवरेज साबित हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *