
अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan Cameos: 7 नवंबर 2025 वो तारीख होगी जब हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े लीजेंड अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेम में बतौर एक्टर अपने 56 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे. उनकी पहली फिल्म ‘सात हिन्दुतानी’ साल 1969 में इसी तारीख को रिलीज हुई थी. तब से लेकर अब तक अमिताभ न रुके हैं, न थके हैं. वो 82 साल की उम्र में भी लगातार अपनी फील्ड में एक्टिव हैं. इन 56 सालों में ‘सदी के महानायक’ ने ढेरों फिल्में की और हर उम्र के लोगों का मनोरंजन किया. वो कई फिल्मों में कैमियो भी कर चुके हैं.
अमिताभ बच्चन ने 90 के दशक तक और फिर उसके बाद भी बड़े पर्दे पर बतौर लीड एक्टर काम किया. अब वो फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आते हैं, लेकिन बिग का जादू अब भी बरकरार है. बिग ने अपने करियर में कई फिल्मों में कैमियो भी किया है. आज हम आपको बताएंगे कि अमिताभ बच्चन अब तक कितनी फिल्मों में कैमियो करते हुए नजर आए हैं?
बिग बी ने कितनी फिल्मों में किया कैमियो?
अमिताभ बच्चन ने बतौर लीड एक्टर ढेरों फिल्में की हैं. वहीं सपोर्टिंग रोल में भी वो कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं बिग बी की कैमियो भूमिका की बात करें तो वो 10-20 नहीं बल्कि करीब 35 फिल्मों के लिए कैमियो कर चुके हैं. वो इतनी फिल्मों के लिए कैमियो करने के साथ सबसे ज्यादा कैमियो करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. उनकी कैमयो भूमिका वाली कुछ प्रमुख फिल्में छोटी सी बात (1976), गोलमाल (1979), बीवी नंबर वन (1999), रामजी लंदन वाले (2005), इंग्लिश विंग्लिश (2012) और ‘की एंड का’ (2016) शामिल हैं.
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन को साल 2024 में प्रभास और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि’ में अश्वत्थामा के रोल में देखा गया था. इसके बाद अभिनेता ने साउथ मेगास्टार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘वेट्टैयन’ में काम किया था. जबकि इन दिनों अमिताभ छोटे पर्दे पर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. अगस्त में उनके क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन शुरु हुआ था. एक बार फिर से वो केबीसी में होस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं अमिताभ के पास ‘ब्रह्मास्स्र पार्ट 2’ और कल्कि पार्ट 2 जैसी फिल्में भी हैं.