
रेखा-अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan Angry On Rekha: ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन और दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने बॉलीवुड में कभी अपने रिश्ते से जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. बिग बी शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने के बावजूद रेखा के प्यार में पड़ गए थे. जबकि वो एक्ट्रेस से उम्र में 12 साल बड़े भी हैं. लेकिन, एक्ट्रेस को भी इन चीजों से कोई ऐतराज नहीं था. हालांकि बिग बी के शादीशुदा होने के चलते इस रिश्ते को कोई मंजिल नहीं मिल पाई.
80 के दशक की शुरुआत तक अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता खत्म हो गया था. आज भी अमिताभ और रेखा के रिश्ते को लेकर फिल्मी गलियारों में काफी बातचीत होती है. इसी कड़ी में आज हम आपको रेखा और बिग बी से जुड़ा एक खास किस्सा बताने जा रहे हैं, जब महानायक रेखा से नाराज हो गए थे और उन्होंने एक्ट्रेस की शिकायत डायरेक्टर से कर दी थी.
रेखा पर क्यों भड़के थे अमिताभ?
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन और रेखा अपने शुरुआती दिनों में एक दूसरे के प्रति प्रोफेशनल चीजों के चलते कड़वाहट रखते थे. दोनों की एक फिल्म की शूटिंग एक बार कोलकाता में हो रही थी. शूटिंग का वक्त सुबह 9 बजे तय किया गया था. बिग बी तो सेट पर 7 बजे ही पहुंच जाते थे और वो 9 बजे तक शॉट्स के लिए तैयार भी हो जाते थे. दूसरी ओर रेखा समय पर नहीं पहुंचती थीं. वो कोलकाता में शॉपिंग करने लगती थीं और कई घंटे तक सेट पर नहीं आती थीं. इस वजह से रेखा पर बिग बी को गुस्सा आ गया था. क्योंकि अमिताभ तैयार होकर शूट के लिए एक्ट्रेस का इंतजार करते रहते थे.
डायरेक्टर से की थी रेखा की शिकायत
बताया जाता है कि रेखा की लेटलतीफी का सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा. जब पानी बिग बी के सिर से ऊपर जा चला गाया. जिसके बाद अमिताभ बच्चन अपनी पिक्चर के डायरेक्टर के पास गए और उन्होंने एक्ट्रेस की शिकायत उनसे कर दी. हालांकि बिग बी को डायरेक्टर से जिस जवाब की उम्मीद थी, उन्हें वो नहीं मिला. डायरेक्टर ने अभिनेता से कहा था कि ये अब रेखा की आदत बन चुकी है.