तलाक की खबरों के बीच यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने उठाया बड़ा कदम “ • ˌ

Amidst the news of divorce, Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma took a big stepAmidst the news of divorce, Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma took a big step
Amidst the news of divorce, Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma took a big step

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और उनके क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल बीते कुछ दिनों से चर्चा में हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही है. इसी बीच कपल से जुड़ा एक अपडेट सामने आय़ा है कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं क्रिकेटर ने वाइफ धनश्री के साथ सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. जबकि धनश्री ने अनफॉलो तो किया. लेकिन तस्वीरों को अब तक डिलीट नहीं किया है. इस खबर से फैंस के बीच काफी हलचल मच गई है.

इतना ही नहीं कपल के करीबी सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि तलाक की अफवाहें सच हैं. उन्होंने कहा, “तलाक अपरिहार्य है, और इसे ऑफिशियल होने में बस कुछ ही समय बाकी है. उनके अलग होने के सटीक कारण अभी तक मालूम नहीं हैं, लेकिन यह साफ है कि कपल ने अपने जीवन को अलग-अलग आगे बढ़ाने का फैसला किया है.”

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 2023 में धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से पति युजवेंद्र के सरनेम’चहल’ को हटा दिया था, जिसके बाद तलाक की अफवाहें जोर पकड़ने लगी थीं. यह बदलाव युजवेंद्र द्वारा एक गुप्त इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करने के एक दिन बाद आया, जिसमें लिखा था, “नया जीवन शुरू हो रहा है.” हालांकि उस वक्त क्रिकेटर ने तलाक की खबरों को अफवाह बताया था और फैंस से कहा था कि अफवाहों पर ध्यान ना दें.

गौरतलब है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 11 दिसंबर 2020 में शादी की थी. वहीं झलक दिखला जा 11 में कोरियोग्राफर धनश्री ने लव स्टोरी के बारे में बताया और कहा, “लॉकडाउन के दौरान कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे थे और निराश हो रहे थे. उस दौरान युजी ने एक दिन फैसला किया कि वह डांस सीखना चाहता है. उसने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे और उस समय मैं डांस सिखाती थी और उसने मुझसे संपर्क किया कि वह मेरा स्टूडेंट बने. मैं उसे सिखाने के लिए तैयार हो गई.”