इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एलुमनी एसोसिएशन हुआ 25 साल का, PM संग्रहालय में लगा पूर्व छात्रों का जमावड़ा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एलुमनी एसोसिएशन हुआ 25 साल का, PM संग्रहालय में लगा पूर्व छात्रों का जमावड़ा

कार्यक्रम का आयोजन पीएम संग्रहालय में किया गया.Image Credit source: AUAA

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एलुमनी एसोसिएशन (एयूएए) ने अपने 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया. दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय में एसोसिएशन की ओर से बीते रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन ने पत्रिका त्रिपथगा का भी विमोचन किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, जो अब आईएएस और आईपीएस जैसे पदों पर हैं शामिल हुए.

कार्यक्रम में आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई और समाज व देश के विकास में कैसे योगदान दिया जाए इस संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई. एसोसिएशन ने समाज के विकास में योगदान देने के लिए मौजूदा और सभी पूर्व छात्रों को आगे आने के लिए कहा. समारोह की शुरुआत सांस्कृतिक आयोजन से हुई. इसमें उत्कृष्ट कथक नृत्य पेश किया. सभी पर्व छात्रों ने एक स्वर में कहा कि विश्वविद्यालय ने बहुत कुछ दिया है. अब पुराछात्र संघ को देने की जरूरत है.

विश्वविद्यालय से पढ़ें ये पूर्व अधिकारी हुए शामिल

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस देश दीपक वर्मा, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस संजय जोशी और सेवानिवृत्त आईएएस सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी मौजूद रहे. वर्मा ने पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी संस्थान को मूर्त रूप देना सबसे कठिन कार्य है. उन्होंने कहा कि सभी पूर्व छात्रों को मौजूदा छात्रों की मदद करनी चाहिए.

वहीं संजय जोशी ने कहा कि यहां आकर पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. यहां से बहुत कुछ पाया है. वहीं एयूएए के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार सचान ने कहा कि एसोसिएशन का मकसद सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों को जोड़ना नहीं है, बल्कि हर क्षेत्र के लोगों को सम्मानित करना और समाज के विकास में योगदान देना भी है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने देश-विदेश में रह रहे पूर्व छात्रों को एक सूत्र में बांधा है. इस दौरान पूर्व छात्रों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस एसके सिंह, सेवानिवृत्त आईआरएस डॉ. शिखा दरबारी, विवेक मिश्रा सहित कई पूर्व छात्र मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें – UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को, नोट कर लें ये नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *