Box Office: Jolly LLB 3 के आगे सब फेल, निशानची का हाल बेहाल, Yogi Biopic का भी निकला दम

Box Office: Jolly LLB 3 के आगे सब फेल, निशानची का हाल बेहाल, Yogi Biopic का भी निकला दम

निशानची, जॉली एलएलबी 3 और योगी बायोपिक का पोस्टर

Ajey the untold story of Yogi Box Office Collection compare to Nishaanchi: बॉक्स ऑफिस के मैदान पर मौजूदा समय में जॉली एलएलबी 3 फिल्म की जबरदस्त कमाई देखने को मिल रही है. इस फिल्म का कलेक्शन आसमान छू रहा है. वहीं इसके साथ रिलीज हुईं अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी और निशानची कहीं भी नजर नहीं आ रही है. इन दोनों फिल्मों की भी कमाई के पहले वीकेंड के आंकड़े आ गए हैं. आइये जानते हैं कि जॉली एलएलबी 3 की रिलीज से इन दोनों फिल्मों को कितना नुकसान हुआ है और अपने पहले वीकेंड में दोनों मूवीज ने कितना कलेक्शन किया है. साथ में ये भी जानते हैं कि अजेय द अनटोल्ड स्टोरी और निशानची में से कौन सी फिल्म ने ज्यादा कमाई की है.

अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी ने कितने रुपए कमाए?

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक फिल्म अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी का पहले वीकेंड का कलेक्शन आ गया है. योगी आदित्यनाथ की फिल्म को ज्यादा जनता नहीं मिल पा रही है. फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड में बड़ी मुश्किल से एक करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर पाई है. फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपए कमाए थे. दूसरे दिन इसका कलेक्शन 43 लाख रुपए का रहा था. वहीं तीसरे दिन इस फिल्म ने 50 लाख कमाए हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म का तीन दिनों का कुल कलेक्शन 1.18 करोड़ रुपए का ही हो चुका है. फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपए का है. इस लिहाज से फिल्म की कमाई काफी हल्कि मानी जा रही है.

कितना रहा अनुराग कश्यप की निशानची का फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन?

अनुराग कश्यप की निशानची फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को भी दर्शकों ने सिनेमाघरों में नकार दिया है. फिल्म 3 दिनों में 1 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकी है. पहले दिन इस फिल्म का कलेक्शन 25 लाख रुपए का रहा था. दूसरे दिन मूवी ने 39 लाख कमाए वहीं तीसरे दिन इसका कलेक्शन 21 लाख रुपए का रहा. इस लिहाज से देखा जाए तो तीन दिनों में इस फिल्म ने 85 लाख रुपए कमाए हैं जो इसके भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. इस फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 करोड़ रुपए का है जिसकी तुलना में इसकी कमाई बहुत बेकार कही जाएगी. योगी बायोपिक और निशानची के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तुलना करें तो दोनों फिल्मों में फिलहाल योगी बायोपिक हल्के मार्जिन से आगे है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों का ही हाल बुरा है.

अक्षय-अरशद की जॉली एलएलबी 3 ने बिगाड़ा खेल

दोनों फिल्मों का खेल जॉली एलएलबी 3 ने बिगाड़ दिया है. इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. लोका को छोड़ दिया जाए तो कोई भी दूसरी फिल्म इस समय जॉली एलएलबी 3 का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 80 करोड़ रुपए का हो गया है. तीन दिन में ही फिल्म ने इतनी शानदार कमाई कर के दिखा दी है. अब देखने वाली बात होगी कि पहले हफ्ते में फिल्म क्या कमाल कर के दिखाती है. फिलहाल तो ये फिल्म अरशद वारसी और अक्षय कुमार के करियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट मानी जा रही है.