Alia Bhatt: साउथ की बड़ी फिल्म से कटा आलिया भट्ट का पत्ता! 4000 करोड़ी एक्ट्रेस की झोली में जा गिरा प्रोजेक्ट

Alia Bhatt: साउथ की बड़ी फिल्म से कटा आलिया भट्ट का पत्ता! 4000 करोड़ी एक्ट्रेस की झोली में जा गिरा प्रोजेक्ट

आलिया भट्ट के हाथ निकली साउथ की फिल्म!

Alia Bhatt Out South Film: दीपिका पादुकोण के प्रोफेशनल फैसले बीते काफी वक्त से सवालों के घेरे में उठे हुए हैं. ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से बाहर होने के बाद उनके काम करने के तरीके को साउथ डायरेक्टर शक की निगाहों से देखने लगे हैं. दीपिका के फैसले ने इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है. वहीं अभी तक लोग इस मामले को भुला भी नहीं पाए थे कि अब आलिया भट्ट ने भी साउथ की एक बड़ी फिल्म से हाथ धो लिया है. इस खबर ने एक्ट्रेस के फैन्स को काफी हैरान कर दिया है. वहीं ये फिल्म 4000 करोड़ी रामायाण में काम कर रही एक्ट्रेस की झोली में जा गिरी है.

पिछले नवंबर में आलिया भट्ट फिल्ममेकर नाग अश्विन की अनटाइटल फिल्म, जो फीमेल सेंटर्ड होने वाली है, उसमें लीड किरदार के लिए बातचीत कर रही थीं. लेकिन 11 महीने का समय चीजों को बदलने के लिए बहुत लंबा समय है. नाग अश्विन, जिनकी फिल्म ‘कल्कि 2’ अब दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद कास्टिंग के दौर से गुजर रही है, अब कहा जा रहा है कि इस बीच उन्होंने अपनी फीमेल सेंटर्ड फिल्म पर फोकस करने का विचार किया है.

आलिया की जगह इस एक्ट्रेस को मिल सकता है रोल

हालांकि इसी बीच पता चला है कि मेकर्स अब आलिया भट्ट की जगह साई पल्लवी से बातचीत कर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो आलिया ने मैडॉक फिल्म्स की चामुंडा को मार्च 2026 की बल्क में डेट्स दी हैं. नई जानकारी से पता चला है कि फिल्ममेकर ने साई पल्लवी के साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है, जो लंबे समय से एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद रही हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्ममेकर ने महिला प्रधान फिल्म के विचार को नहीं छोड़ा है. यह 2025 तक ठंडे बस्ते में पड़ी रही. ‘कल्कि 2’ के साथ जो हुआ उसे को देखते हुए, अब वह दूसरे प्रोजेक्ट का काम शुरू कर सकते हैं.

रामायण के बाद साई पल्लवी के साथ शुरू होगी फिल्म!

हालांकि, साई पल्लवी की सारी डेट्स फिलहाल नितेश तिवारी की रामायण के लिए बुक हैं. कहा जा रहा है कि रामायण के दोनों पार्ट्स की शूटिंग पूरी होने के बाद ही वह नाग अश्विन को अपनी डेट्स दे पाएंगी. माना जा रहा है कि वह 2026 के मिड तक रामायण की दूसरी किस्त पूरी कर लेंगी. अगर तारीखें मेल खाती हैं, तो वह नाग के ‘कल्कि 2’ पर जाने से पहले उनकी फिल्म में काम कर सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *