एलन मस्क ने रचा इतिहास, 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले बने पहले इंसान

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क इतिहास सच दिया है. वो दुनिया के पहले ऐसे आदमी हैं, जिसके बाद 500 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ है. फोर्ब्स के अनुसार टेस्ला के शेयरों में तेजी आने की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला और उनकी दौलत 500 अरब डॉलर के आंकड़े को टच कर ​गई. इससे पहले 300 अरब डॉलर उसके बाद 400 अरब डॉलर का आंकड़ा छूने वाले एलन मस्क पहले इंसान थे. अभी तक दो ही लोग 300 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सके हैं. एलन मस्क के बाद ये कारनामा ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन हैं, जो मौजूदा समय में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर फोर्ब्स में एलन मस्क की नेटवर्थ के किस तरह के आंकड़े देखने को मिले हैं.

500 अरब डॉलर के पार पहुंचह नेटवर्थ

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट के अनुसार टेस्ला के सीईओ और फाउंडर एलन मस्क की नेटवर्थ पहली बार 500 अरब डॉलर को टच करती हुई दिखाई दी. फोर्ब्स रियल टाइम बेसिस पर अरबपतियों की नेटवर्थ को ट्रैक करती है. जब शेयर बाजार में टेस्ला के शेयर दिन की ऊंचाई पर थे. तब ही एलन मस्क की नेटवर्थ 500 अरब डॉलर के आंकड़े को टच करती हुई दिखाई दी. शेयर बाजार बंद होने के बाद मस्क का नेटवर्थ मामूली रूप से नीचे आया है, लेकिन 500 अरब डॉलर के काफी नजदीक है. अगर गुरुवार को भी कंपनी के शेयरों में इजाफा देखने को मिला, तो ये आंकड़ा काफी आगे निकल जाएगा.

दौलत में कितना हुआ इजाफा

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट के अनुसार बुधवार को एलन मस्क की नेटवर्थ में 8.3 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 499.1 अरब डॉलर देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि साल 2020 से एलन मस्क की नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है. फोर्ब्स के अनुसार 2020 में उनकी नेटवर्थ 25 अरब डॉलर आंकी गई थी. 5 ही साल में उनकी नेटवर्थ में 20 गुना का इजाफा देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें तो आने वाले समस में एलन मस्क की दौलत में और इजाफा देखने को मिल सकता है.

टेस्ला के शेयरों में इजाफा

बुधवार को टेस्ला के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. जिसकी वजह से एलन मस्क की दौलत एतिहासिल लेवल को टच गई. आंकड़ों को देखें तो टेस्ला के शेयर 3.31 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए और 459.46 डॉलर पर पहुंच गए. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर 462.29 डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गए थे. जानकारों का मानना है कि जल्द ही कंपनी के शेयर 500 डॉलर के आंकड़े को टच कर सकते हैं. कंपनी के शेयर का रिकॉर्ड 488.54 डॉलर है. मौजूदा साल में कंपनी का शेयर 21 फीसदी से ज्यादा का उछाल ले चुका है. लेकिन जब से उन्होंने ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन से एग्जिट ली है. तब से टेस्ला के शेयर में 100 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. 8 अप्रैल को कंपनी के शेयर 221.86 डॉलर पर बंद हुए थे. उसके बाद से इसमें 107 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *