
फिल्म में किसकी एंट्री?
Akshay Vs Saif Ali Khan: कई सालों से अक्षय कुमार जैसी वापसी की तलाश में थे, वो काम ‘जॉली एलएलबी 3’ ने उनके लिए कर दिया. फिल्म को जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जिसने दो दिन में धांसू कलेक्शन कर लिया है. अगर इस हफ्ते यह रफ्तार थोड़ी भी बढ़ेगी, तो फिर जल्द 100 करोड़ भी कमा लेगी. इसके अलावा वो कई और फिल्मों पर काम कर रहे हैं. जिसमें से एक है प्रियदर्शन की फिल्म Haiwaan. फिल्म का काम तेजी से निपटाया जा रहा है. अक्षय कुमार और सैफ अली खान एक शेड्यूल कंप्लीट भी कर चुके हैं. जहां उनके साथ सैयामी खेर भी मौजूद थीं. अब फिल्म में एक बड़ी एंट्री हो गई है. जिसकी जानकारी खुद प्रियदर्शन ने दी है.
‘हैवान‘ में अक्षय कुमार और सैफ अली खान लीड रोल में होंगे. वहीं जिस फिल्म पर दोनों काम कर रहे हैं, वो मलयालम पिक्चर Oppam का रीमेक है. जिसे प्रियदर्शन ने ही बनाया था. साथ ही मोहनलाल लीड रोल में थे. दरअसल फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अब डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बड़ा ऐलान कर दिया है.
अक्षय-सैफ की फिल्म में कौन?
प्रियदर्शन ने कंफर्म करते हुए बताया कि फिल्म में मोहनलाल कैमियो करते नजर आएंगे. दरअसल डायरेक्टर से सवाल किया गया था कि मोहनलाल और अक्षय कुमार के साथ कोई फिल्म बनाने का प्लान कर रहे हैं. जिसपर उन्होंने अपडेट दिया कि वो किसी भी एक्टर को लाने के लिए फिल्में नहीं बनाते हैं. बल्कि खुद कंफर्म किया कि मोहनलाल का फिल्म ‘हैवान’ में कैमियो होगा. प्रियदर्शन ने कहा कि- मुझसे आप अगर ‘हैवान’ को लेकर सवाल कर रहे हैं, तो मोहनलाल उस फिल्म में हैं. लेकिन वो कौन सा किरदार निभाएंगे, यह वो फिलहाल बताना नहीं चाहते हैं. साथ ही क्लियर किया कि जब भी मैं कोई फिल्म बनाता हूं, तो इसलिए क्योंकि उन्हें कहानी पसंद आती है.
वो बताते हैं कि कभी भी कहानी के बारे में नहीं सोचते हैं. वो सबसे पहले स्क्रिप्ट पर काम करते हैं, फिर एक्टर की एंट्री होती. उनका कहना था कि जब अच्छी स्क्रिप्ट मिले, तो ही सही कास्ट के लिए सोचना चाहिए. साथ ही उनका मानना है कि यही फिल्म करने का सही तरीका भी है. साथ ही बताया कि फिल्म बनाने के लिए उन्होंने कभी किसी स्टार का पीछा नहीं किया है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
दरअसल अक्षय कुमार की अगले साल कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. वहीं, हैवान को भी अगले साल ही लाया जाएगा. फिलहाल मेकर्स 2026 पर ही फोकस कर रहे हैं. दरअसल इस फिल्म के ऑरिजनल पार्ट में मोहनलाल थे. अब रीमेक में उनकी एंट्री से काफी फायदा पहुंच सकता है, खासकर साउथ बेल्ट में. क्योंकि उनकी तगड़ी पॉपुलैरिटी है.