Akshay Kumar: इस वजह से अधूरा रह गया अक्षय कुमार का आर्मी में जाने का सपना, पिता ने जोड़ लिए थे हाथ

Akshay Kumar: इस वजह से अधूरा रह गया अक्षय कुमार का आर्मी में जाने का सपना, पिता ने जोड़ लिए थे हाथ

अक्षय कुमार

Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने करियर में बड़ा और खास मुकाम हासिल किया है. साल 1991 में वो हीरो बने थे और अब तक अक्षय बड़े पर्दे पर अपनी हीरोगिरी दिखा रहे हैं. हालांकि बॉलीवुड में बतौर एक्टर काम करने से पहले अक्षय ने कई छोटे-मोटे काम किए थे. एक समय ऐसा भी था जब अक्षय कुमार ने आर्मी में जाकर देश की सेवा करने का सपना देखा था. लेकिन, वो अपने इस सपने को साकार नहीं कर पाए. उन्होंने अपना सपना अधूरा रहने के पीछे की वजह भी बताई थी.

अक्षय कुमार कई बार बता चुके हैं कि वो फिल्मों में आने से पहले मॉडल, मार्शल आर्ट ट्रेनर, लाइटमैन और वेटर का काम कर चुके थे. लेकिन, उनके मन में देश सेवा का जज्बा भी था, क्योंकि अक्षय के दिवंगत पिता हरिओम भाटिया भी आर्मी में सेवाएं दे चुके थे. लेकिन, अक्षय की एक कमी इसमें अड़चन बन गई थी.

इस वजह से अधूरा रह गया सपना

हाल ही में अक्षय कुमार एक शो में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने खुद को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे. बातचीत के दौरान उनसे कहा गया था, ”आप आर्मी में जाना चाहते थे. आज भी आपका दिल हमारी आर्म फोर्सेस के लिए धकडता है.” इस पर खिलाड़ी कुमार ने कहा था, ”मेरे पिता आर्मी में थे और मेरी भी ये कोशिश थी कि मैं भी आर्मी में जाऊं. लेकिन, मैं ज्यादा पढ़-लिख नहीं पाया. मैं एयरफोर्स में, नेवी में भी आना चाहता था, लेकिन मैं पढ़ नहीं पाया.”

पिता ने जोड़ लिए थे अक्षय के सामने हाथ

अक्षय ने आगे कहा था, ”मेरा मन पढ़ने में बिल्कुल नहीं लगता था. लेकिन, मेरे पिता इतने समझदार थे कि उन्होंने कहा था कि बेटा अगर तुम्हारा मन नहीं लगता है तो तुम कम से कम 12वीं तक पढ़ लो. हाथ जोड़ता हूं, बारहवीं तक पढ़ लो. इसके बाद तू जो बोलेगा वो करेंगे.”

अक्षय का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को रिलीज हुई थी. इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 13 दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में सौरभ शुक्ला और अरशद वारसी भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *