Akshay Kumar: फिल्में FLOP होने पर ऐसा हो जाता है अक्षय कुमार का हाल, लेते हैं ये फैसला

Akshay Kumar: फिल्में FLOP होने पर ऐसा हो जाता है अक्षय कुमार का हाल, लेते हैं ये फैसला

अक्षय कुमार

Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके हैं. अक्षय ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर में कई बार ऐसा दौर देखा है जब एक के बाद एक उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. जबकि वो कई दफा बुरे दौर से भी गुर चुके हैं. कई बार उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप भी निकली हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार खुद को कैसे संभालते हैं और वो क्या फैसला लेते हैं? हाल ही में अक्षय ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था.

अक्षय कुमार ने बताया था कि अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद वो किस तरह से काम करते हैं और उनकी आगे की प्लानिंग क्या रहती है. अक्षय ने बताया था अगर फिल्म फ्लॉप होती है तो वो शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अपनी फिल्म का रिपोर्ट कार्ड देखते हैं और सोचते हैं कि कहां कमी रह गई. फिर सोमवार से नई फिल्म के काम पर लग जाते हैं.

फिल्में फ्लॉप होने के बाद लेते हैं ये फैसला

अक्षय कुमार हाल ही में एक शो में पहुंचे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया था, ”फिल्में रिलीज होने के वक्त उन्हें कोई स्ट्रेस नहीं रहता है क्या? करोड़ों रुपये दांव पर रहते हैं.” इस पर खिलाड़ी कुमार ने कहा था, ”स्ट्रेस तो होगा. लेकिन वैसा स्ट्रेस नहीं है कि मैं अपना सिर पकड़कर बैठ जाऊं या दीवार पर सिर मार लूं. मेरा ये है कि फ्राइडे, सैटरडे, संडे अगर मेरी फिल्म नहीं चली तो थोड़ा सा उदास रहता हूं घर में.

चुपचाप रहता हूं और फिर सोचता हूं कि क्या गलत हुआ? फिर उसके बाद फैसला लेता हूं कि अब तीन दिन हो गए और मंडे को मैं दूसरे प्रोड्यूसर के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम करना शुरू करता हूं. क्योंकि कामयाबी आना हमारे हाथ में नहीं है. ये कुदरत के हाथ में है. वो जो देंगे सिर आंखों पर. नहीं देंगे तो भी सिर आंखों पर.”

100 करोड़ी क्लब के बादशाह बने अक्षय

अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 19 सितंबर को रिलीज हुई इस पिक्चर की 14 दिनों में 103 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है. ये 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली अक्षय की 19वीं फिल्म बन चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *