
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने धार्मिक स्थलों के सर्वे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि ये लोग ऐसे ही ढूंढते रहेंगे. खोदते-खोदते एक दिन अपनी सरकार को भी खोद देंगे. ये लोग लोकतंत्र में नहीं एकतंत्र में भरोसा करते हैं. अखिलेश ने अपनी पार्टी के विधायक सुरेश यादव के कथित बयान ‘भाजपा एक हिंदू आतंकवादी संगठन है’ पर भीप्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, जो लोग नफरत फैलाते हैं, फर्जी मुठभेड़ करते हैं और कानून के मुताबिक काम नहीं करते… मुझे बताएं कि क्या उनके लिए कोई और शब्द है, जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये संभव ही नहीं है. ये (बीजेपी) मनविधान से चलने वाले लोग हैं. ये लोग लोकतंत्र में नहीं एकतंत्र में भरोसा करते हैं. ये तानाशाही के पक्षधर लोग हैं.
“यह लोग ऐसे ही ढूंढते रहेंगे, खोदते खोदते एक दिन अपनी सरकार को भी खोद देंगे। यह लोग लोकतंत्र में नहीं एक तंत्र में भरोसा करते हैं।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, इटावा pic.twitter.com/aMD7lx3Y2k
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 23, 2024