Ajay Devgn: वरुण धवन और ऋषभ शेट्टी के साथ आ रहे हैं अजय देवगन! इस दिन होगा बड़ा ऐलान, लौट रहा है विजय सलगांवकर

Ajay Devgn: वरुण धवन और ऋषभ शेट्टी के साथ आ रहे हैं अजय देवगन! इस दिन होगा बड़ा ऐलान, लौट रहा है विजय सलगांवकर

दृश्यम 3 अनाउंसमेंट टीज़र

Drishyam 3 Announcement Teaser: आखिरी चैप्टर शुरू होने वाला है! सस्पेंस के मास्टर विजय सलगांवकर आखिरी बार बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. लंबे वक्त से अजय देवगन स्टारर दृश्यम 3 को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं, लेकिन अब मेकर्स ने फैन्स को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है. दृश्यम 3 का टीजर रिलीज होने जा रहा है, जिसे लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट का लेवल काफी बढ़ गया है.

दृश्यम 3 सस्पेंस फ्रेंचाइजी का आखिरी पार्ट होने वाला है, जिसने पिछले कई सालों से दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा है. दृश्यम फ्रेंचाइजी की आखिरी किस्त को लेकर अब ताजा जानकारी सामने आई है. अजय देवगन की दृश्यम 3 का टीजर उसी दिन आएगा, जिस दिन वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 बड़े पर्दे पर दस्तक देने की तैयारी कर रही है.

इस दिन रिलीज होगा ‘दृश्यम 3’ का टीजर

चर्चा है कि मेकर्स ने फैन्स के लिए एक खास तोहफा देने की प्लानिंग की है. सेंसर बोर्ड ने 1 मिनट 17 सेकंड के टीजर की घोषणा पहले ही कर दी है. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन सभी संकेत 2 अक्टूबर, गांधी जयंती को रिलीज़ होने की ओर इशारा कर रहे हैं. यह तारीख फिल्म की कहानी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, और इस दिन टीजर रिलीज करना फ्रैंचाइज़ी की चतुर कहानी कहने के लिए एक शानदार हिंट होगा.

‘दृश्यम 3’ में होगी सारी पुरानी स्टार कास्ट

फैन्स यह जानकर एक्साइटेड हैं कि पूरी ओरिजिनल टीम आखिरी चैप्टर में वापसी कर रही है. अजय देवगन विजय सलगांवकर के अपने पॉपुलर किरदार को फिर से निभाएंगे, जबकि तब्बू भी दृढ़ निश्चयी पुलिस अधिकारी मीरा देशमुख के रूप में वापसी करेंगी. दृश्यम 2 में दमदार अभिनय करने वाले अक्षय खन्ना भी वापसी के लिए तैयार हैं. श्रेया सरन, इशिता दत्ता और मृणाल जाधव सहित सलगांवकर परिवार भी वापसी करेगा. इस फिल्म का डायरेक्शन एक बार फिर अभिषेक पाठक करेंगे, जिन्होंने दूसरे पाक्ट का भी डायरेक्शन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *