Ajay Devgn Film: अजय देवगन का नहीं चलेगा जोर, ‘दृश्यम 3’ वालों ने रखी ऐसी शर्त, जिसे मानना ही होगा!

Ajay Devgn Film: अजय देवगन का नहीं चलेगा जोर, 'दृश्यम 3' वालों ने रखी ऐसी शर्त, जिसे मानना ही होगा!

अजय देवगन की फिल्म पर कैसा फैसला आया?

Ajay Devgn Film: अजय देवगन की इस साल तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. जहां दो फिल्में बुरी तरह पिट गईं, तो एक हिट रही, जो थी ‘रेड 2’. अब अपकमिंग फिल्मों पर काम किया जा रहा है. जिसमें से धमाल के अगले इंस्टॉलमेंट की रिलीज डेट सामने आ गई है. वहीं, दूसरी ओर ‘रेंजर’ के लिए भी शूटिंग शेड्यूल फाइनल कर लिया गया है. पर क्योंकि यह अक्टूबर का महीना है, तो दृश्यम 3 की बात होनी तो बनती है. 2 अक्टूबर को फिल्म का टीजर आएगा, यह जानकारी भी दे दी गई थी, पर कोई टीजर नहीं आया. बाद में कहा गया कि बैकग्राउंड म्यूजिक कंप्लीट न होने के चलते यह हुआ है. पर असली बात अब पता लगी है.

हाल ही में एक न्यूज वेब साइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि सिर्फ अधूरे बैकग्राउंड म्यूजिक की वजह से टीजर कैंसिल नहीं हुआ. बल्कि हिंदी फ्रेंचाइजी मेकर्स और मलयालम फिल्म की टीम के बीच कुछ क्रिएटिव एग्रीमेंट हुए हैं. अब अजय देवगन या उनकी टीम का कोई जोर नहीं चलेगा. किसके फैसलों को मानना पड़ेगा.

दृश्यम 3 के लिए अजय को क्या करना होगा?

दरअसल डायरेक्टर जीतू जोसेफ और प्रोड्यूसर Antony Perumbavoor ने ही मोहनलाल के साथ शुरुआत की थी. तब से ही फ्रेंचाइजी को संभाल रहे हैं. हालांकि, नई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि हिंदी एडेप्शन कब और कैसे रिलीज होगा. इस पर मलयालम फिल्म मेकर्स का फैसला भी मानना होगा. दरअसल ‘दृश्यम 3’ काफी पहले से ही चर्चा में रही है. मोहनलाल ने 22 सितंबर को इस क्राइम ड्रामा की शूटिंग शुरू की थी. जिसके तुरंत बाद इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया.

वहीं दूसरी ओर हिंदी एडेप्शन वाली फिल्म को दिसंबर में शुरू करने की खबर है. जिसे अभिषेक पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं. मोहनलाल की फिल्म के अपडेट के बाद हिंदी टीम ने जल्दी से अपने वर्जन की रिलीज की तारीख 2 अक्टूबर, 2026 कर दी. कहा जा रहा है कि रिलीज डेट का अचानक ऐलान करना मलयालम फिल्म के प्रोड्यूसर्स को पसंद नहीं आया. वहीं, जिसके बाद कुछ शर्त भी रखी गई है.

कब फिल्म होगी रिलीज?

दरअसल दृश्यम के लिए पहले किसी और विजन पर काम हो रहा था. तीनों वर्जन- मलयालम, हिंदी और तेलुगु का डायरेक्शन जीतू जोसेफ को करना था. वहीं 2 अक्टूबर, 2026 को एक साथ रिलीज की योजना थी. लेकिन फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने प्लानिंग से हटकर अपने बेटे को हिंदी वर्जन का डायरेक्शन करने को कहा. कहा जाता है कि इस फैसले ने क्रिएटिव डिफरेंस पैदा कर दिए. जिसकी वजह से पहले मलयालम फिल्म को लाने पर फोकस किया गया है. पर हिंदी वाले दृशय्म 3 के लिए 2 अक्टूबर,2026 की डेट का ऐलान कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *