इस शेयर से अजय देवगन ने की जमकर कमाई, अब बोनस का भी मिलेगा फायदा

इस शेयर से अजय देवगन ने की जमकर कमाई, अब बोनस का भी मिलेगा फायदा

पैनोरमा स्टूडियोज शेयर

Panorama Studios International के शेयरों ने बुधवार को बड़का धमाका किया. शेयर ने दिन की शुरुआत 198.70 रुपए से की लेकिन फिर 5.5% की तेजी के साथ 207.65 रुपए के स्तर पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि सिर्फ एक ही दिन में इस शेयर ने शानदार रिटर्न दिया. केवल पिछले एक हफ्ते में ही शेयर ने 11% का शानदार रिटर्न दिया है.

अब सामने आया है कि कंपनी अपने निदेशक मंडल की बैठक 15 अक्टूबर 2025 को मुंबई में करेगी. इस बैठक में इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा जाएगा. यदि यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो कंपनी के शेयरधारकों को फ्री अतिरिक्त शेयर यानी बोनस शेयर का लाभ मिलेगा.

अजय देवगन का हिस्सेदारी

सबसे खास बात ये है क बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पास इस कंपनी में करीब 1.41 % हिस्सेदारी है. यानी उन्होंने इस कंपनी के शेयरों में निवेश किया है, और इस निवेश ने उन्हें खासा लाभ दिया है क्योंकि शेयर ने पिछले दो हफ्ते में ही 26% की तेजी दिखाई है. वहीं दो साल में शेयर 292% तक बढ़ गए हैं. अब यदि कंपनी बोनस शेयर जारी करती है, तो अजय देवगन जैसे निवेशक और भी अधिक शेयर प्राप्त कर सकेंगे, वो भी बिना नई पूंजी लगाए. यानी उनके हिस्से की मात्रा बढ़ेगी, जिससे भविष्य में और लाभ हो सकता है.

5 साल में 1500% रिटर्न

लंबी अवधि की बात करें तो शेयर ने कमाल कर दिया है. पिछले पांच साल में शेयर ने 1560% का रिटर्न दिया है. यानी यदि किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज वो निवेश बढ़कर 15 लाख रुपए तक पहुंच जाता. इसके अलावा अगर 3 साल के रिटर्न की बात करें तो शेयरों ने 762% की जबरदस्त तेजी दिखाई है.

पैनोरमा स्टूडियोज के बारे में

पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल की शुरुआत 1980 में हुई थी. यह कंपनी फिल्म स्टूडियो, मीडिया, कंटेंट क्रिएशन और वितरण के क्षेत्र में काम करती है. बहुत सी हिट फिल्मों (जैसे ओमकारा, स्पेशल 26, दृश्यम, सिंघम) में कंपनी का हाथ रहा है. BSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप 1,413.81 करोड़ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *