AICTE की फटकार..! NIOS से 12वीं पास छात्रों को अब कोई भी दाखिला से नहीं कर सकेगा इनकार

AICTE की फटकार..! NIOS से 12वीं पास छात्रों को अब कोई भी दाखिला से नहीं कर सकेगा इनकार

NIOS से 12वीं पास छात्रों को अब दाखिला से काेई नहीं कर सकेगा इनकार Image Credit source: Getty image

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) से संबंध रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. अब देश का कोई भी एजुकेशन इंस्टीट्यूटNIOS से 12वीं पास करने वाले छात्रों को अब दाखिला से इनकार नहीं कर सकेगा. इस सबंध में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने सख्त कदम उठाया है. मसलन, AICTE की फटकार के बाद अब कोई भी NIOS से 12वीं पास छात्राें को भी दाखिला से इनकार नहीं कर सकेगा.

आइए जानते हैं कि मामला क्या है? AICTE ने देशभर के एजुकेशन इंस्टीट्यूट के लिए क्या निर्देश जारी किए हैं? साथ ही जानेंगे कि ये कैसे NIOS के छात्रों के लिए मददगार साबित होगा.

क्या है मामला

असल में ये मामला NIOS से 12वीं पास छात्रों को दाखिला न देने से जुड़ा हुआ है. AICTE के पॉलिसी एंड अकेडमिक ब्यूरो के एडवाइजर ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है. उन्होंने कहा कि ये संज्ञान में आया है कि देश के कुछ एजुकेशन इंस्टीट्यूट ने NIOS से 12वीं पास छात्रों को दाखिला देने से मना किया है, लेकिन ये छात्रा आवश्यक मानदंड पूरा करते हैं.

ऐसे में इन छात्रों को दाखिला देने से रोका नहीं जा सकता है. सर्कुलर में कहा गया है कि शिक्षा प्रणाली की अखंडता, समावेशिता और निष्पक्षता को बनाए रखने में आपके सहयोग की अपेक्षा है. साथ ही AICTE ने कहा है कि NIOS के पात्र छात्रों के साथ कोई भी भेदभाव अनुचित है.

NIOS को भी CBSE जैसे अन्य बाेर्ड जैसी मान्यता

AICTE के पॉलिसी एंड अकेडमिक ब्यूरो के एडवाइजर ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि NIOS भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान है, जिसे CBSE समेत राष्ट्रीय और राज्य शैक्षणिक बोर्ड के समकक्ष मान्यता प्राप्त है. वहीं सर्कुलर में आगे कहा गया है कि NIOS के सर्टिफिकेट सभी यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेजों और प्रोफेशनल्स इंस्टीट्यूट में दाखिला के लिए पात्र होंगे, बशर्तें वह अन्य मानदंड पूरा करते हों.

इन यूनिवर्सिटी और संस्थानों काे निर्देश

AICTE ने देश की सभी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति, संबद्ध एजुकेशन इंस्टीट्यूट के निदेशक/प्राचार्य के लिए ये निर्देश जारी किया है. असल में टेक्निकल समेत प्रोफेशनल्स एजुकेशन इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी को AICTE ही मान्यता देती है.

ये भी पढ़ें–लापरवाही या कामचोरी! UP की स्कूलों से डिजिटली लापता हुए 10,569 बच्चे, RTE का सपना कैसे होगा पूरा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *