AI Training For Teachers: दिल्ली में शिक्षकों को एआई ट्रेनिंग, जानें क्या है प्लान

AI Training For Teachers: दिल्ली में शिक्षकों को एआई ट्रेनिंग, जानें क्या है प्लान

शिक्षकों को दी जा रही AI ट्रेनिंग Image Credit source: Getty image

AI Training For Teachers: मौजूदा वक्त में हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की धमक दिखाई दे रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाला समय AI युग है. ऐसे में दुनियाभर में स्कूली बच्चों को AI एजुकेशन दी जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने भी तैयारियां शुरू की हैं, लेकिन दिल्ली सरकार बच्चों को AI एजुकेशन देने से पहले शिक्षकों को AI ट्रेनिंग दे रही है. इसकी शुरुआत हो गई है.

आइए जानते हैं कि दिल्ली सरकार को शिक्षकों को AI ट्रेनिंग देने का प्लान क्या है? किस प्रोग्राम के तहत शिक्षकों को AI की ट्रेनिंग दी जा रही है.

AI-Mediated Classroom Project

दिल्ल सरकार शिक्षकों को AI ट्रेनिंग AI-Mediated Classroom Project के तहत दे रही है. इस प्रोजेक्ट को शिक्षा निदेशालय और SCERT ने मिलकर तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट का पहला फेज शुरू हो गया है, जिसके तहत 8 और 9 अक्टूबर को दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित हो रहा है.

100 शिक्षकों का चयन

AI-Mediated Classroom Project के तहत कुल 100 शिक्षकों को AI ट्रेनिंग दी जा रही है. असल में प्रोजेक्ट के तहत 50 स्कूलों का चयन किया गया था. इन स्कूलों से 2-2 कम्प्यूटर शिक्षकों को AI की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस तरह कुल 100 कम्प्यूटर शिक्षकों को AI की ट्रेनिंग दी जा रही है.

ट्रेनिंग में शिक्षकों को ये बताया जा रहा

ट्रेनिंग में जहां शिक्षकों को AI टूल्स के बारे में बताया जा रहा है तो वहीं ट्रेनिंग में शिक्षकों ये भी बताया जा रहा है कि वह कैसे अपनी क्लासेस को AI टूल्स से इंटीग्रेटेड करेंगे. इसके साथ ही AI नॉलेज, स्मार्ट क्लासरूम्स के लिए जरूरी स्किल्स, पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाना, फोटो एडिटिंग के बारे में बताया जा रहा है.

ये शिक्षक मास्टर ट्रेनर के तौर पर काम करेंगे

AI-Mediated Classroom Project के तहत पहले फेज में 100 शिक्षकों को AI की ट्रेनिंग दी जा रही है. ये 100 शिक्षक मास्टर ट्रेनर के तौर पर काम करेंगे और अन्य शिक्षकों को AI की ट्रेनिंग देंगे. जानकारी के मुताबिक प्रोजेक्ट के दूसरे फेज में सरकारी स्कूलाें में कक्षा 6 और 9 को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी और सामाजिक विज्ञान पढ़ा रहे शिक्षकों को AI की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वह बच्चों को AI के बारे में आवश्यक जानकारी दे सकेंगे.

ये भी पढ़ें ;लापरवाही या कामचोरी! UP की स्कूलों से डिजिटली लापता हुए 10,569 बच्चे, RTE का सपना कैसे होगा पूरा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *