AI ने चुकाया लाखों का बिल! क्रेडिट कार्ड के कर्ज में डूबी महिला के लिए बना मसीहा… जानें कैसे हो पाया मुमकिन…

AI ने चुकाया लाखों का बिल! क्रेडिट कार्ड के कर्ज में डूबी महिला के लिए बना मसीहा… जानें कैसे हो पाया मुमकिन…

AI एक ऐसी टेकनोलॉजी बनकर उभरी है, जो हर दिन अपने नए-नए कारनामों से चौंकाती रहती है. अक्सर इससे जुड़े ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. अब फिर AI से जुड़ा एक ऐसा केस सामने आया है, जिसे सुनकर इस पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा. अगर हम आपसे कहें कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने एक महिला की मदद करने के लिए उसका कर्ज चुकाया, तो क्या क्या आप इस बात पर यकीन कर पाएंगे? यह सुनने में ही बहुत अजीब लगता है, लेकिन अमेरिका की एक महिला के साथ ऐसा हुआ है. जब AI ने इस महिला को क्रेडिट कार्ड का भारी-भरकम कर्ज चुका दिया.

अच्छी इनकम होने पर भी बढ़ गया कर्ज
अमेरिका की रहने वाली 35 साल की जेनिफर ने AI का जितना खूबसूरत इस्तेमाल किया है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर नाम की इस महिला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी इनकम ठीक थी, लेकिन उन्हें अपने पैसों को मैनेज करना कभी सिखाया नहीं गया. जब तक उनकी बेटी पैदा हुई तब तक भी चीजें ठीक थीं, लेकिन बाद में हालात काफी बिगड़ने लगे. खासतौर पर पैरेंटिंग की जिम्मेदारियों और मेडिकल खर्च ने उन्हें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर मजबूर कर दिया.

कर्ज में डूबती जा ही थी महिला
जेनिफर ने आगे बताया कि जब उन्होंने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया, बस तभी से वह कर्ज के जाल में फंसती गईं. जेनिफर ने कहा, ‘क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए हम कोई आलीशान जिंदगी नहीं जा रहे थे, लेकिन फिर भी कर्ज बढ़ता ही जा रहा था. मुझे पता ही नहीं चला.’ जब वह अपने खर्चों पर काबू नहीं कर पाईं और कर्ज तले दबती चलीं तब उन्होंने चीजों को कंट्रोल करने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करना शुरू किया. यहीं से जैसे जेनिफर की जिंदगी बदलती चली गई. उन्होंने 30 दिनों तक ChatGPT का इस्तेमाल किया. उन्होंने हर दिन अपने खर्चे कंट्रोल करने के लिए ChatGPT से सलाह ली.

जेनिफर को नहीं थी इन पैसों की जानकारी
जेनिफर ने बताया कि ChatGPT की सलाह पर उन्होंने अपने बैंक अकाउंट्स और सभी फाइनेंस ऐप्स को बारीकी से चेक किया. इस दौरान उन्हें एक पुराने ब्रोकरेज अकाउंट के बारे में पता चला. इतना ही नहीं, उन्हें कई जगहों पर बचे-कुचे पैसे भी मिले. इस तरह उन्होंने कुल मिलाकर 10,000 डॉलर यानी करीब 8.5 लाख रुपये की रकम जुटा ली और कमाल की बात यह है कि जेनिफर को ये पैसे वहां से मिले जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी.

जेनिफर सिर्फ खाने से बचाए 50,000 रुपये
जेनिफर की कई आदतों को ChatGPT ने सुधारा. जिनमें से एक आदत थी बार-बार बाहर से खाना मंगाने की. उन्होंने ChatGPT की सलाह पर घर में ही खाना बनाना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें हर महीने लगभग 50,000 रुपये की बचत होने लगी. ChatGPT के इन टास्क को जेनिफर ने चैलेंज की तरह लिया और इसका नतीजा यह निकला की उन्होंने सिर्फ एक महीने में ही एक क्रेडिट कार्ड का आधे से ज्यादा बिल चुका दिया. बता दें कि फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के अनुसार, घर के खर्चों के लिए 2025 की पहली तिमाही में लिया गया कर्ज 18.2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है.