
अहान पांडे की अगली फिल्म में कौन साथ?
Ahaan Panday Next Film With New Actress: इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार किया. पर कुछ ही ऐसी फिल्में रहीं, जिन्होंने कहानी से भी जनता का दिल जीता. न सिर्फ बॉलीवुड, कई साउथ की फिल्में अब भी थिएटर में कमाई कर रही हैं. जिस बॉलीवुड फिल्म का 2025 के दूसरे क्वार्टर में भौकाल देखने को मिला, वो है- सैयारा. दुनियाभर से 500 करोड़ छाप चुकी इस फिल्म के एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा चर्चा में हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि अहान पांडे को अगली पिक्चर मिल गई है. जो YRF के साथ ही होगी और अली अब्बास जफर इसे बनाएंगे. अब अहान के अपोजिट कौन होंगी, पता लग गया है.
अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को ‘सैयारा’ में बहुत प्यार मिला है. यहां तक कि फिल्म की रिलीज के बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरें भी आ रही हैं. पर अब अहान पांडे को एक नई एक्ट्रेस के साथ देखने के फैन्स तैयार हो जाए. क्योंकि YRF की इस एक्ट्रेस का उन्हें साथ मिल गया है. जो जल्द बॉबी देओल से भिड़ती नजर आएंगी, जानिए कौन हैं.
अहान पांडे की नई हीरोइन कौन हैं?
अहान पांडे जल्द एक ग्रैंड एक्शन और रोमांस फिल्म में काम करने जा रहे हैं. जिसके लिए अली अब्बास जफर को चुना गया है. अहान के ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद से ही सबकी निगाहें अगली फिल्म पर है. हाल ही में नई रिपोर्ट सामने आई. जिससे पता लगा कि अहान पांडे के अपोडिट शरवरी वाघ दिखने वाली हैं. यह एक फ्रेश जोड़ी है, जो YRF की नई फिल्म में देखने को मिलेगी. यह शरवरी वाघ का YRF के साथ बैक-टू-बैक दूसरा प्रोजेक्ट होगा, जिसके लिए उन्हें चुना गया है. पहले ही वो आलिया भट्ट के साथ ‘अल्फा’ में काम कर रही हैं.
दरअसल शरवरी ने पिछली कुछ फिल्मों में जबरदस्त परफॉर्म किया है. जिसके बाद से ही कई फिल्म मेकर्स की पसंद बनी हैं. अहान को पहले ही ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर का साथ मिला था. जो सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुका है. अब शरवरी वाघ के साथ काम करना एक नया एक्सपीरियंस होगा. नई रिपोर्ट से पता लगा कि 2026 के पहले ही क्वार्टर में फिल्म का शूट शुरू कर दिया जाएगा.
शरवरी इस फिल्म को लेकर हैं बिजी
शरवरी वाघ इसी साल दिसंबर में आलिया भट्ट के साथ अल्फा में दिखेंगी. जिसमें बॉबी देओल विलेन बन रहे हैं. साथ ही उनसे भिड़ती नजर आएंगी. बीते दिनों खबर आई थी कि शरवरी जल्द ही वेदांग रैना के साथ भी काम करने वाली हैं. जिस फिल्म का काम चालू हो गया है. खुद ही शूटिंग का अपडेट दिया है.