Agrasen Jayanti 2025: अग्रसेन जयंती आज, जानें उनका जीवन परिचय और महत्व

Agrasen Jayanti 2025: अग्रसेन जयंती आज, जानें उनका जीवन परिचय और महत्व

Maharaja Agrasen Jayanti 2025 Date

Agrasen Jayanti 2025: अग्रसेन जयंती वैश्य समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन की जयंती के रूप में मनाई जाती है. महाराजा अग्रसेन समाजवाद, समानता और अहिंसा के महान समर्थक माने जाते हैं. उनका जीवन आदर्श और प्रेरणादायी रहा है. अग्रसेन जयंती विशेष रूप से वैश्य समाज द्वारा बड़े धूमधाम से मनाई जाती है और इस दिन शोभायात्रा, भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

अग्रसेन जयंती 2025 की तारीख

  • अग्रसेन जयंती 2025: 22 सितंबर 2025, सोमवार, आज मनाई जा रही है.
  • यह तिथि अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को पड़ती है.
  • इसे नवरात्रि की शुरुआत के दिन भी मनाया जाता है, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है.

महाराजा अग्रसेन का जीवन परिचय

महाराजा अग्रसेन का जन्म द्वापर युग के अंत और कलियुग की शुरुआत में हुआ माना जाता है.

वे सूर्यवंशी क्षत्रिय महाराजा वल्लभ का वंशज और अयोध्या के राजा थे.

उन्होंने वैश्य समाज की स्थापना की और समाजवाद तथा समानता पर आधारित अग्रवाल समाज का निर्माण किया.

महाराजा अग्रसेन ने 18 महाजनपदों की स्थापना की थी, जिनसे आगे चलकर अग्रवाल समाज के 18 गोत्र बने.

अग्रसेन जयंती का महत्व

समानता और भाईचारा: महाराजा अग्रसेन ने समाज में किसी भी प्रकार के भेदभाव का विरोध किया.

अहिंसा का संदेश: उन्होंने युद्ध और हिंसा से दूर रहकर शांति और करुणा का मार्ग अपनाया.

आर्थिक सहयोग- उन्होंने एक अनूठा नियम बनाया था कि नए घर बसाने वाले व्यक्ति की मदद समाज का हर परिवार एक ईंट और एक रुपया देकर करेगा.

सामाजिक योगदान- अग्रसेन जयंती पर सामाजिक सेवा, रक्तदान शिविर और गरीबों की सहायता जैसे कार्य करना पुण्यकारी माना जाता है.

अग्रसेन जयंती 2025 कैसे मनाएं?

  • सुबह स्नान के बाद महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा या चित्र के सामने दीप जलाएं.
  • पुष्प, फल और मिठाई चढ़ाकर पूजा करें.
  • महाराजा अग्रसेन की आरती और भजन का आयोजन करें.
  • समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान दें.
  • अग्रवाल समाज में शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक भंडारे का आयोजन किया जाता है.

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि शुरु होने से पहले निपटा ले यह काम, मां दुर्गा का बना रहेगा आशीर्वाद

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *