
शुभमन गिल को एक और अवॉर्ड (फोटो-पीटीआई)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और वनडे उपकप्तान शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया चैंपियन भी बनी, अब इस खिलाड़ी को एक बड़ा इनाम मिला है. भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल को बुधवार को फरवरी महीने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया. गिल ने ये अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पीछे छोड़ते हुए जीता. ये गिल के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का तीसरा खिताब है. इससे पहले उन्होंने ये अवॉर्ड 2023 में दो बार जीता था जनवरी और सितंबर में.
गिल को क्यों मिला ये अवॉर्ड
फरवरी महीने में खेले गए अपने पांच वनडे मैचों में गिल ने 406 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 101.50 और स्ट्राइक रेट 94.19 रहा. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से जीते गए सीरीज में उनका शानदार प्रदर्शन भी शामिल है, जहां उन्होंने लगातार तीन मैचों में अर्धशतक जड़े.
गिल ने किया कमाल
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में 87 रन की पारी से शुरुआत की और फिर कटक में 60 रन बनाए. उन्होंने अहमदाबाद में शतक जड़कर अपनी श्रृंखला का भव्य समापन किया. उनका 112 रन का ये शतक केवल 102 गेंदों में आया, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, और साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया.
चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन जैसी बल्लेबाजी
चैंपियंस ट्रॉफी में भी गिल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 46 रन की मजबूत पारी खेली. इन पारियों की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने दोनों शुरुआती मैच जीते. शुभमन गिल का ये प्रदर्शन न केवल उनके व्यक्तिगत कौशल को दर्शाता है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए भी एक उज्ज्वल संकेत है. विराट कोहली उनके इसी टैलेंट की वजह से उनपर इतना भरोसा करते हैं जिसपर गिल खरे भी उतर रहे हैं.
बीसीसीआई बरसाएगी गिल पर पैसा
जल्द ही बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाली है जिसमें शुभमन गिल का प्रमोशन होना तय माना जा रहा है. फिलहाल गिल ग्रेड बी में हैं. इस खिलाड़ी को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. लेकिन मुमकिन है कि ये खिलाड़ी अब ग्रेड ए प्लस में जाए क्योंकि उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो गिल को हर साल 7 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मिलेगी.