पाकिस्तान पर जीत के बाद टीम इंडिया का सेलिब्रेशन, अर्शदीप सिंह ने किया भांगड़ा, VIDEO “ • ˌ

पाकिस्तान पर जीत के बाद टीम इंडिया का सेलिब्रेशन, अर्शदीप सिंह ने किया भांगड़ा, VIDEO

जीत के बाद सेलिब्रेशन (Photo: PTI)

दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जोरदार पटखनी दी. पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद पूरे भारत में जश्न मनाया गया. वहीं टीम इंडिया भी जश्न में डूबी हुई नजर आई. पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद जब टीम इंडिया होटल पहुंची तो उसका होटल में जोरदार स्वागत हुआ और स्टाफ ने भारतीय टीम का फूल बरसाकर और ढोल बजाकर अभिनंदन किया. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी बेहद खुश थे. वहीं अर्शदीप सिंह तो सबके सामने ही भांगड़ा करते हुए नजर आए.

होटल में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत

जैसे ही विराट कोहली ने विजयी चौका लगाया वैसे ही पूरे स्टेडियम में जश्न शुरू हो गया. भारत में भी पटाखे फोड़े गए. ड्रेसिंग रूम में भी खुशी का माहौल था. वहीं जब टीम इंडिया अपने होटल पहुंची तो होटल स्टाफ ने टीम के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी. भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत में फुलझड़ियां जलाई गई. फूलों की बरसात की गई और ढोल भी बजाए गए.

ये भी पढ़ें

अर्शदीप सिंह ने किया भांगड़ा

सबसे पहले होटल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एंट्री ली. इसके बाद एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ी आते रहे. इस दौरान स्टाफ मेंबर्स फुलझड़ियां जलाते हुए और टीम के खिलाड़ियों पर फूल बरसाते हुए नजर आए. भारत की जीत जीत पर होटल में ढोल भी बज रहा था. अर्शदीप सिंह इस दौरान खुशी में होटल में ही भांगड़ा करने लगे. इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम एकाउंट से एक खास वीडियो शेयर किया गया है. इसके साथ लिखा है, ‘पल, मुस्कुराहट, भावनाएं. जितना कच्चा और शुद्ध हो जाता है’.

विराट कोहली ने ठोका रिकॉर्ड शतक

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन पाकिस्तान 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 241 रनों पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव के खाते में तीन और हार्दिक पंड्या के खाते में 2 विकेट आए. 242 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 43वें ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. विराट कोहली ने विजयी चौका लगाया और उनका शतक भी पूरा हो गया. इस पारी के साथ उन्होंने वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन भी पूरे कर लिए और वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए.