
उत्तर प्रदेश के झांसी से रक्षाबंधन के दिन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सभी को दंग कर दिया। पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा करते हुए मृतका के आरोपी भाई और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
- यह मामला झांसी जिले के गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम चन्द्रपुरा का है।
- 10 अगस्त को यहां रहने वाली पुत्तो का शव मिला था।
- इससे दो दिन पहले, टहरौली के गांव पसराई में रहने वाले विशाल अहिरवार (पुत्तो का प्रेमी) का शव भी मिला था।
- दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसे मृतका का भाई अरविंद स्वीकार नहीं करता था।
वारदात की सच्चाई
जांच में सामने आया कि अरविंद ने अपने साथी प्रकाश के साथ मिलकर पहले अपनी बहन के प्रेमी विशाल की हत्या की और फिर रक्षाबंधन के दिन बहन पुत्तो की।
- पुलिस के मुताबिक, अरविंद ने बहन को राखी बंधवाई, फिर सीने पर बैठकर उसका गला दबा दिया।
- हत्या के बाद उसने उसके पैर छुए और अपने जुर्म की माफी मांगी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तफ्तीश के बाद अरविंद और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ में पूरा घटनाक्रम सामने आया।
यह मामला न केवल ऑनर किलिंग जैसा प्रतीत होता है, बल्कि भाई द्वारा रक्षाबंधन जैसे पवित्र दिन पर की गई इस वारदात ने सभी को झकझोर दिया है।