बरसात के मौसम के बाद प्रेग्नेंट महिलाओं को किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? एक्सपर्ट्स से जानें

बरसात के मौसम के बाद प्रेग्नेंट महिलाओं को किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? एक्सपर्ट्स से जानें

मौसम बदलने पर गर्भवती महिलाओं की देखभालImage Credit source: EmirMemedovski/E+/Getty Images

बरसात के बाद मौसम में कुछ बदलाव होने लगते हैं. दिन में मौसम गर्म रहता है वहीं शाम होते-होते मौसम हल्का ठंडा होने लगता है. ये मौसम त्योहार का भी होता है जिसमें बहुत भागदौड़ भी बढ़ जाती है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को इस बदलते मौसम में खास ख्याल रखना जरूरी है, क्योंकि इस बदलते मौसम में कई तरह के संक्रमण भी बढ़ने लगते है. इस बदलते मौसम में प्रेग्नेंट महिलाओं को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. इस बारे में एक्सपर्ट्स से जानेंगे.

बदलते मौसम में गर्भवती महिलाओं के शरीर में पानी की कमी हो सकती है. साथ ही बदलते मौसम में अचानक से खानपान बदलने से भी ब्लड-प्रेशर, तेज सांस चलना, अनियमित हार्ट बीट, सिरदर्द के साथ शरीर का तापमान में भी बदलाव आ सकते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम में अगर यहां बताए गए को भी लक्षण दिखें तो तुरंत अपने डॉक्टर से जांच करानी चाहिए.

बदलते मौसम मेंप्रेग्नेंट महिलाएं किन बातों का ख्याल रखें

बदलते मौसम में प्रेग्नेंट महिलाओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में सफदरजंग अस्पताल में महिला रोग विभाग की पूर्व डॉ. सोलनी चड्ढा ने बताया है.

1 पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

जब मौसम बदल रहा होता है तो पानी पीने की इच्छा भी कम होने लगती है. ऐसे में प्रेग्नेंट महिलाओं को पानी पीने की मात्रा का विशेष रूप से ख्याल रखना होता है. सही मात्रा में पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है, जिससे कई तरह की बीमारियों को होने का खतरा कम हो जाता है.

2 डाइट का ख्याल रखें

गर्मी के बाद अचानक से जब मौमस हल्का ठंडा होने लगता है तो कई तरह के संक्रमण भी बढ़ने लगते हैं. जिस तरह से वायरल बुखार और फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में गर्भवती महिलाओं को अपनी डाइट का विशेष ख्याल रखें, विटामिन, मिनरल्स और पौष्टिक आहार लें. इसके साथ ही जूस, सूप को डाइट में शामिल करने के साथ डॉक्टर से कंसल्ट करें, उनके बताए गए परहेज या जो खाने के लिए बताया जाए वो जरूर खाएं.

3 ठंडे पानी से थोड़ा दूर रहें

ठंड के मौसम में बदलाव के साथ सर्दी, गर्मी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जैसा की पहल बताया गर्भवती महिला का इम्यूनिटी कमजोर रहती है तो, खानपान के तापमान का भी ख्याल रखना जरूरी होता है. ठंडी चीजों को इग्नोर करना चाहिए. पानी पीने के लिए भी गुनगुना पानी चुनें. सूप, जूस जैसी चीजों ले रहे हैं तो ठंडा बिल्कुल न खाएं. तापमान नॉर्मल रखें.

4 शरीर के ठंडी से बचाना

हल्के ठंडे मौसम में जब दिन में गर्मी रहती है और शाम होते-होते मौसम ठंडा होने लगता है.ऐसे में सर्द-गर्म का मौसम बीमार कर सकता है. कपड़ों का विशेष ख्याल रखें, छाती और सिर को ठंड से बचाएं.

5 प्रदूषण से बचें

ये मौसम त्योहार का है. हल्की ठंड में मौसम में प्रदूषण भी बढ़ता है. इसलिए गर्भवती महिला का चाहिए की प्रदूषण में बाहर जाने से बचें. त्योहार वाले मौसम में पटाखों और भीड़ वाली जगहों पर भी बीमारी के संक्रमण ज्यादा फैलते हैं. ऐसे में बाहर जाने से जितना हो बचें.