ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैश-हिजबुल का नया पता, अब यहां बना रहे आतंक का अड्डा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैश-हिजबुल का नया पता, अब यहां बना रहे आतंक का अड्डा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आंतकवादी संगठन बदल रहे हैं ठिकाना

भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आतंकवादी समूह जैश-ए-मौहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन अपने ठिकाने को बदल रहे हैं. रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब ये संगठन POK से अपने ठिकानों को हटाकर पख्तूनख्वा में शिफ्ट कर रहे हैं. इस काम में पाकिस्तान की सरकारी एजेंसी मदद कर रही है.

रक्षा सूत्रों का कहना है कि आतंकवादी संगठनों द्वारा लिए गए इस निर्णय से पता चलता है कि वे भारतीय सेना द्वारा किए गए हमलों के बाद POK को सुरक्षित जगह नहीं मानते हैं. इसलिए उन्होंने अपने ठिकानों को वहां से हटाकर खबर पख्तूनख्वा में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. अफगान से करीबी संबंध होने के कारण वे इस जगह को ज्यादा सुरक्षित मानते हैं.

पाकिस्तान सरकार कर रही है मदद

एक सूत्र ने बताया कि मिली जानकारी से यही पता चलता है कि आतंकवादी संगठनों द्वारा किए जा रहे इस काम में पाकिस्तान सरकार की एजेंसियां मदद कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार, हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद ने कुछ सभाएं आयोजित की थीं. जैश की इन सभाओं में पुलिस द्वारा सुरक्षा दी गई थी. इतना ही नहीं, इन सभाओं में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) जैसे राजनीतिक-धार्मिक संगठनों की भी अप्रत्यक्ष भूमिका रही है.

बता दें कि प्राप्त की गई जानकारी भारतीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों द्वारा मिलकर तैयार किए गए एक दस्तावेज का हिस्सा है.

भारतीय सेना ने कई जगहों को किया था ध्वस्त

ऑपरेशन सिंदूर के तहत, भारतीय सेना ने कई आतंकवादी संगठनों और शिविरों को नष्ट किया था, जिनमें बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद और कई अन्य जगह शामिल हैं.

दरअसल, पाकिस्तानी आतंकवादी समूह द्वारा पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया गया था. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. इसी आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इस ऑपरेशन के तहत सेना ने अपने ही देश में बैठकर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन को निशाना बनाकर उसे ध्वस्त किया था.