
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर को कक्षा में प्रथम वर्ष की छात्रा से शादी करते हुए देखा गया था। वीडियो वायरल होने पर कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच होने तक प्रोफेसर को छुट्टी पर भेज दिया।
यह वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। महिला प्रोफेसर ने इस पर सफाई भी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि वह आगे क्या कदम उठाने जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के मौलाना अबुल कलाम आज़ाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MAKAUT) की एक क्लास का है। वीडियो में महिला प्रोफेसर को अपनी ही एक छात्रा के साथ विवाह समारोह संपन्न कराते हुए दिखाया गया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। अधिकारियों ने बुधवार को मामले की जांच के आदेश दिए।
यह मामला कैसे प्रकाश में आया?
नादिया जिले के हरिनघाटा स्थित एक विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में घटी यह घटना तब प्रकाश में आई जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें प्रोफेसर पयार बनर्जी को दुल्हन की पोशाक पहने एक छात्रा के साथ सिंदूरदान और माला बदल जैसी हिंदू बंगाली शादी की रस्में निभाते हुए देखा जा सकता है।
प्रोफेसर पायल ने दी सफाई
विवाद के बाद प्रोफेसर पायल ने स्पष्ट किया कि यह एक ‘मनो-नाटक’ था, जो इस विषय पर उनके अध्ययन का हिस्सा था। उन्होंने दावा किया कि वीडियो केवल विभागीय उद्देश्यों के लिए रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन गलत इरादे से इसे लीक कर दिया गया।
जांच समिति का गठन
इस मामले में बढ़ते विवाद को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। एमएकेएयूटी के कार्यवाहक कुलपति तपस चक्रवर्ती ने कहा कि प्रोफेसर ने स्पष्ट किया है कि यह अध्ययन प्रक्रिया का हिस्सा था और वीडियो बाहरी प्रसार के लिए नहीं था।
प्रोफेसर पायल का जवाब
दूसरी ओर, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए प्रोफेसर ने आरोप लगाया कि उनकी छवि खराब करने के लिए यह वीडियो जानबूझकर लीक किया गया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपराधियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी। उन्होंने कहा- जिसने भी ऐसा किया है, उसे अब बख्शा नहीं जाएगा। मैं उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा। फिलहाल, जांच पूरी होने तक प्रोफेसर को छुट्टी पर भेज दिया गया है।