Kantara Chapter 1 की एक्ट्रेस की बड़ी छलांग! ‘कांतारा’ के बाद अब Jr NTR और यश के साथ पैन इंडिया स्टार बनने को तैयार रुक्मिणी वसंत

Kantara Chapter 1 की एक्ट्रेस की बड़ी छलांग! 'कांतारा' के बाद अब Jr NTR और यश के साथ पैन इंडिया स्टार बनने को तैयार रुक्मिणी वसंत

यश की ‘टॉक्सिक’ में होगी रुक्मिणी वसंत की अहम भूमिकाImage Credit source: सोशल मीडिया

Rukmini Vasanth News: ऋषभ शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ थिएटर में रिलीज हो चुकी है और ये फिल्म दर्शकों के बीच खूब धूम भी मचा रही है. इस प्रीक्वल में एक बार फिर तुलुनाडू की लोककथाओं को पर्दे पर उतारा गया है. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म में एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत एक बेहद दिलचस्प और महत्वपूर्ण किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं.

‘कांतारा’ के प्रीक्वल में रुक्मिणी वसंत के दमदार अभिनय ने ये साबित कर दिया है कि उनका टैलेंट सिर्फ कन्नड़ सिनेमा तक ही सीमित नहीं है. उनकी प्रतिभा और बढ़ते स्टारडम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रुक्मिणी अब सीधे साउथ सिनेमा के दो सबसे बड़े पैन इंडिया सुपरस्टार्स जूनियर एनटीआर और यश के साथ बड़े प्रोजेक्ट्स में दिखाई देने वाली हैं.

Rukmini Vasanth 04 10 2025 1280 720

लंदन से ली एक्टिंग की ट्रेनिंग

रुक्मिणी वसंत का जन्म कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था, लेकिन उनका करियर ग्राफ आम एक्ट्रेस जैसा नहीं है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बैंगलोर में पूरी की, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में महारत हासिल करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया. रुक्मिणी लंदन के प्रतिष्ठित ड्रामा स्कूल गईं और वहां से उन्होंने एक्टिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली.

कांतारा से बदल गई जिंदगी

भारत लौटने के बाद उन्होंने खुद थिएटर से अपनी शुरुआत की. बैंगलोर के जाने-माने थिएटर ग्रुप ‘द ड्रामेटिक असॉल्ट’ के साथ काम करते हुए उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स को और निखारा. उनकी पहली कन्नड़ फिल्म ‘ब्रायबल ट्रायोलॉजी’ 6 साल पहले यानी साल 2019 में रिलीज हुई, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2022 की कन्नड़ फिल्म ‘सप्तगिरि एक्सप्रेस’ से मिली. हालांकि, रुक्मिणी ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को अपनी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट मानती हैं. इस फिल्म में वो बेहद काम्प्लेक्स और चैलेंजिंग किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं.

Rukmini Vasanth Pic 04 10 2025 1280 720

दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी रुक्मिणी

‘कांतारा चैप्टर 1’ को मिली शानदार सफलता ने रुक्मिणी के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सभी द्वार खोल दिए हैं. दरअसल कांतारा के साथ उनका नाम जुड़ते ही उन्हें दो बड़ी फिल्मों के लिए साइन किया गया था. वो जल्द ही साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की बहुचर्चित फिल्म ‘एनटीआर 31’ में प्रमुख भूमिका निभाती नजर आएंगी. ये फिल्म निश्चित रूप से उनके करियर को एक नया मुकाम देगी.

बॉलीवुड में भी होगी एंट्री?

जूनियर एनटीआर ही नहीं बल्कि ‘केजीएफ’ फेम कन्नड़ सुपरस्टार यश की आने वाले अगले मेगा प्रोजेक्ट ‘टॉक्सिक’ में भी रुक्मिणी वसंत अहम भूमिका में नजर आएंगी. इन दोनों ही फिल्मों का स्केल बहुत बड़ा है, कांतारा, एनटीआर 31 और टॉक्सिक के बाद वो दिन दूर नहीं जब रुक्मिणी बॉलीवुड में भी अपना कमाल दिखाती हुई नजर आईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *