Kantara Chapter 1: थिएटर्स के बाद इस OTT पर आएगी ऋषभ शेट्टी की फिल्म, करोड़ों में हुई है डील

Kantara Chapter 1: थिएटर्स के बाद इस OTT पर आएगी ऋषभ शेट्टी की फिल्म, करोड़ों में हुई है डील

कांतारा चैप्टर-1 किस ओटीटी पर आएगी?

Kantara Chapter 1: इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों से एक है ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’. जिसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. ऋषभ शेट्टी की वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से क्लैश हो रहा है. पर अब दोनों ही फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन सामने आने लग गए हैं. जहां वरुण को भी तारीफ मिल रही है, तो दूसरी ओर ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भौकाल काटा हुआ है. यह तो ऋषभ शेट्टी और मेकर्स भी जानते ही हैं कि वर्ड ऑफ माउथ कितना अहम किरदार किसी फिल्म के लिए निभाता है. लेकिन पहले दिन के कलेक्शन से पहले जानिए फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

‘कांतारा चैप्टर 1’ का बजट पिछली वाली फिल्म से काफी ज्यादा है. यूं तो रिलीज से पहले ही थिएट्रिकल एंड नॉन थिएट्रिकल राइट्स से फिल्म करोड़ों छाप चुकी है. पर अब हर किसी को पहले दिन के कलेक्शन का इंतजार होगा. थिएट्रिकल रन के बाद फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी.

‘कांतारा चैप्टर 1’ किस OTT पर आएगी?

दरअसल कुछ वक्त पहले ही जानकारी मिली थी कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं. यह एक बड़ी डील साबित हुई थी. दरअसल इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म के राइट्स 125 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. जो कि किसी भी कन्नड़ फिल्म के लिए दूसरी सबसे महंगी डील है. इससे आगे सिर्फ एक ही फिल्म है, जो कि यश की KGF 2 है. उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तबाही मचाई थी. हालांकि, फिल्म थिएटर्स में कैसा बिजनेस कर रही है, उसी हिसाब से ओटीटी डेट को फाइनल किया जाता है.

‘कांतारा चैप्टर 1’ के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने तगड़ी प्लानिंग कर रखी है. इस फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. जिसमें कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी शामिल है. यूं तो थिएट्रिकल रन के 4 हफ्तों बाद ही ओटीटी पर फिल्म को रिलीज किया जाता है. ऐसे में इस फिल्म की अक्टूबर और नवंबर तक ओटीटी रिलीज डेट सामने आ सकती है. हालांकि, अमेजन पर फिल्म आएगी, इसकी जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है.

ऋषभ शेट्टी ने कितनी फीस ली है?

दरअसल ऋषभ शेट्टी ही इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं और राइटर भी. ऐसे में उन्होंने ‘कांतारा चैप्टर 1’ के लिए कोई भी फीस नहीं ली है. दरअसल वो प्रॉफिट शेयरिंग पर डील कर रहे हैं. यानी अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को नुकसान होता है, तो ऋषभ शेट्टी को भी होगा. फिल्म अच्छी कमाई करती है, तो फायदा ही फायदा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *