फेड रेट कट के बाद गोल्ड या सिल्वर, कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न?

फेड रेट कट के बाद गोल्ड या सिल्वर, कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न?

सोने और चांदी में निवेश

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नई पॉलिसी अनाउंसमेंट के बाद गुरुवार को गोल्ड और सिल्वर के प्राइस में बड़ी ड्रॉप देखी गई. MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स 1.27% गिरकर 1,19,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ, जबकि पिछला क्लोज 1,20,666 रुपये था. इसके अलावा वायदा बाजार में सिल्वर के दाम भी 0.4% डाउन होकर 1,45,498 रुपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुए. पिछला क्लोज 1,46,081 रुपये था.

सुबह 9:20 बजे तक गोल्ड 1,827 रुपये यानी (1.51%) गिरकर 1,18,839 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. सिल्वर 1,411 रुपये यानी (0.97%) कम होकर 1,44,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.

क्यों गिरे दाम?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वाइस प्रेसिडेंट और एस्पेक्ट ग्लोबल वेंचर्स की चेयरपर्सन अक्षा कंबोज ने मिंट को बताया कि डॉलर की स्ट्रेंथ और ग्लोबल टेंशन कम होने से इंडस्ट्रियल और इन्वेस्टमेंट डिमांड घटी है. इसी वजह से मेटल्स में हाल के हाई लेवल से गिरावट आई है. हाल में गोल्ड-सिल्वर दोनों में रिकवरी हुई थी, लेकिन सिल्वर की पोजीशन अनसर्टेन है और इंडस्ट्रियल मेटल्स की मूवमेंट से प्रभावित होती है. गोल्ड की डिमांड ज्यादा सेफ और स्टेबल रहती है.

पिछले सेशंस में क्या हुआ?

हाल के ट्रेडिंग डेज में गोल्ड-सिल्वर दोनों डाउन रहे. गोल्ड में 12 साल से ज्यादा की सबसे बड़ी सिंगल-डे ड्रॉप दर्ज हुई. एक्सपर्ट्स कहते हैं, गोल्ड ट्रेडिशनली सेफ इन्वेस्टमेंट है. इकॉनमिक अनसर्टेंटी, इन्फ्लेशन या सेंट्रल बैंक की लूज पॉलिसी में ये अच्छा परफॉर्म करता है. 2025 में ग्लोबल सेंट्रल बैंक्स और इन्वेस्टर्स की डिमांड ने प्राइस को सपोर्ट दिया.

सोना या चांदी कहा लगाएं पैसा?

दोनों ही अच्छे ऑप्शन हैं, ये पोर्टफोलियो वेटेज का सवाल है, न कि कौन सा चुनें. गोल्ड ,सेफ्टी और स्टेबिलिटी देता है. जो इन्वेस्टर्स लॉन्ग-टर्म वेल्थ प्रोटेक्शन चाहते हैं, अनसर्टेंटी या स्लो ग्रोथ की चिंता में हैं उनके लिए बेस्ट होता है. इसके अलावा सिल्वर, ज्यादा रिस्क, लेकिन इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने पर हाई रिटर्न देता है. सट्टा करने वाले ट्रेडर्स के लिए सूटेबल. ड्रॉपिंग प्राइस में लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स सिल्वर डिप पर खरीद सकते हैं, जबकि इकॉनमिक शॉक्स से बचने के लिए गोल्ड यूज करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *