आखिर मिल ही गए असली टॉम एंड जेरी! मजेदार है चूहे-बिल्ली का ये खेल; करोड़ों बार देखा गया VIDEO – Khabar Monkey

आखिर मिल ही गए असली टॉम एंड जेरी! मजेदार है चूहे-बिल्ली का ये खेल; करोड़ों बार देखा गया VIDEO

चूहे बिल्ली का मजेदार वीडियो वायरलImage Credit source: Instagram/imvincentgao

टॉम एंड जेरी कार्टून तो आपने देखी ही होगी, जिसमें बिल्ली और चूहे की ऐसी मस्ती देखने को मिलती है, जो दिल खुश कर देती है. अभी भी अगर घर में या कहीं बाहर बिल्ली और चूहे एक दूसरे के पीछे भागते नजर आते हैं तो लोगों को टॉम एंड जेरी कार्टून की ही याद आती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें असली टॉम एंड जेरी का खेल देखने को मिल रहा है. इस वीडियो ने न सिर्फ यूजर्स को खूब हंसाया बल्कि यह इतना मजेदार है कि लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी कर रहे हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चूहा कमरे में इधर-उधर भाग रहा है और उसके पीछे बिल्ली दौड़ लगा रही है. चूहा बिल्ली को चकमा देने की पूरी कोशिश करता है और बिल्ली चकमा खा भी जाती है. वो चाहकर भी उसे पकड़ नहीं पाती, क्योंकि चूहा कभी सीढ़ी पर चढ़ जाता है तो कभी बाल्टी के पीछे छिप जाता है तो कभी अचानक बाहर निकलकर तेजी से इधर-उधर दौड़ने लगता है. वहीं, बिल्ली भी कम नहीं थी. वो लगातार चूहे के पीछे लगी रहती है और हर बार उसे पकड़ने की कोशिश करती है. कुछ सेकंड तक उनकी ये भागदौड़ चलती है और आखिरकार बिल्ली चूहे को सीढ़ियों पर पकड़ ही लेती है.

करोड़ों बार देखा गया वीडियो

चूहे और बिल्ली के इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर imvincentgao नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 27 मिलियन यानी 2.7 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 मिलियन यानी 10 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘ये तो सच में असली टॉम एंड जेरी हैं और इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी सेम लगा है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बचपन की यादें ताजा हो गईं, अब तो यही देखता रहूंगा’. वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘क्या दूसरी वाली बिल्ली फास्टिंग पर है?’, तो एक ने लिखा है, ‘आखिर मैंने कार्टून का रियल वर्जन देख ही लिया’.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *