25 साल बाद फिर बजेगा तुलसी का शंख, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में कौन-कौन लौट रहा है?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: पिछले एक महीने से टीवी के सबसे मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) को लेकर खूब चर्चा हो रही है. यह शो 17 साल बाद दोबारा लॉन्च हो रहा है. यह शो आज यानी 29 जुलाई 2025 से ऑनएयर होने वाला है. इससे पहले अनुपमा ने तुलसी का भव्य स्वागत किया है. जब से दूसरे सीज़न की खबर सामने आई है, फैन्स की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.

काफी समय से इस बात पर बहस चल रही थी कि क्या स्मृति ईरानी शो में तुलसी के किरदार में नज़र आएंगी या नहीं, लेकिन प्रोमो से साफ़ हो गया है कि फैन्स तुलसी को फिर से एंटरटेन करते हुए देखने वाले हैं.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 : नए कलाकारों की एंट्री

25 साल बाद फिर बजेगा तुलसी का शंख, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में कौन-कौन लौट रहा है?
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

मिहिर के रूप में अमर उपाध्याय और तुलसी के रूप में स्मृति ईरानी आज रात से दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं. 17 साल बाद यह शो एक नए अवतार में लौट रहा है. सेट देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो रही हैं. आज रात 10:30 बजे, वे युवा भी स्टार प्लस पर इस शो का आनंद ले सकेंगे जो वर्ष 2000 में बहुत छोटे थे और शो नहीं देख पाते थे. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) शो की कहानी और कलाकारों में भी बदलाव की खबरें हैं.

कहा जा रहा है कि स्मृति ईरानी के इस सीरियल में पुरानी कास्ट के अलावा करीब 5 नए कलाकारों ने छोटे पर्दे पर एंट्री की है.जिसमें अमन गांधी, रोहित सुचांती, शगुन शर्मा और प्राची सिंह जैसे कई टीवी सेलेब्स के नाम शामिल हैं.

अनुपमा ने किया तुलसी का स्वागत

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) वीडियो में अनुपमा, तुलसी का स्वागत करती नज़र आ रही हैं. एक प्यारे से सरप्राइज़ के तौर पर, मेकर्स ने हाल ही में एक स्पेशल प्रोमो रिलीज़ किया है जिसमें अनुपमा, तुलसी से वीडियो कॉल पर जुड़ती हैं. इस दौरान हुई बातचीत बेहद साधारण रही. अनुपमा मुस्कुराती हैं और कहती हैं, ‘परिवार में आपका स्वागत है तुलसी जी.’ यह एक प्रतिष्ठित महिला द्वारा दूसरी प्रतिष्ठित महिला को श्रद्धांजलि देने का क्षण था, एक खूबसूरत बंधन और उस यात्रा का उत्सव था जो दोनों पात्रों ने टेलीविजन की दुनिया में तय की है.

एक नए सफ़र की शुरुआत

आपको बता दें कि भारतीय टीवी के दो सबसे पसंदीदा किरदार तुलसी और अनुपमा की इस खास मुलाकात ने शो को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है. देशभर के लोग अब बेसब्री से तुलसी के अपने घरों और दिलों में लौटने का इंतज़ार कर रहे हैं। इस पल में पुरानी यादें, भावनाएँ और खुशियाँ शामिल हैं और यह मिलन एक नए सफ़र की शुरुआत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *