कराची में साउथ अफ्रीका को हराकर अफगानिस्तान करेगा उलटफेर? देखें मैच से जुड़ी ताज़ा अपडेट “ • ˌ

SA vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-बी का पहला मुकाबला आज अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

साउथ अफ्रीका ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन संस्करण का खिताब अपने नाम किया था, जब उसने फाइनल में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था। वहीं अफगानिस्तान के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि उसने पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बनाई है।

वनडे में कांटे की टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगी। हालांकि वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। दोनों के बीच अब तक 5 वनडे खेले गए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 3 जबकि डार्क हॉर्स मानी जा रही अफगानिस्तान ने 2 मुकाबले जीते हैं। आखिरी बार ये दोनों टीमें पिछले साल सितंबर में भिड़ी थीं जहां अफगानिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।