सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की सीमेंट कंपनी ने कमाल कर दिया है. दूसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी को 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 4 गुना का प्रॉफिट हुआ है. वहीं दूसरी ओर कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में भी करीब दो फीसदी का इजाफा देखने को मिला. वास्तव में अ्रडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबूजा सीमेंट के तिमाही नतीजे सामने आए हैं. जिसमें कंपनी की ग्रोथ और प्रॉफिट में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अंबूजा सीमेंट को लेकर कंपनी की ओर से किस तरह के आंकड़े जारी किए गए हैं.
करीब 4 गुना बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट
अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स ने सोमवार को बताया कि दूसरी तिमाही में उसका कंसोलिडेशन नेट प्रॉफिट 268 फीसदी यानी करीब 4 गुना बढ़कर 1,766 करोड़ रुपए हो गया. जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह यही आंकड़ां 479 करोड़ रुपए देखने को मिला है. खास बात तो ये है कि टैक्स के बाद प्रॉफिट कंपनी के मालिकों के अकाउंट में पहुंच गया है. अगर बात कंपनी के रेवेन्यू की करें तो समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 9,130 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 7,305 करोड़ रुपए था. इसका मतलब है कि कंपनी में रेवेन्यू के मोर्चे पर 25 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
टैक्स के बाद कंपनी का प्रॉफिट
कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट यानी पीएटी क्रमिक आधार पर 111 फीसदी बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 835 करोड़ रुपए था, जबकि रेवेन्यू में 11 फीसदी की गिरावट आई, वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10,244 करोड़ रुपए देखने को मिला था. समीक्षाधीन तिमाही में शानदार आय में वृद्धि का श्रेय दूसरी तिमाही में अब तक के सबसे अधिक 16.6 मिलियन टन उत्पादन को दिया जा सकता है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 20 फीसदी अधिक है. कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई अपनी फाइलिंग में दावा किया कि उत्पादन में वृद्धि उद्योग के औसत से 5 गुना अधिक थी.
कैसे बढ़ा मुनाफा
दूसरी तिमाही का प्रति मिट्रिक टन यानी एबिटडा 1,060 रुपए प्रति माह दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 32 फीसदी अधिक है, जबकि इसका मार्जिन 4.5 फीसदी बढ़कर 19.2 फीसदी हो गया. तिमाही के दौरान कंपनी की कुल संपत्ति 3,057 करोड़ रुपए बढ़कर 69,493 करोड़ रुपए हो गई, और यह अभी भी कर्ज मुक्त बनी हुई है. अंबुजा सीमेंट्स को क्रिसिल एएए (स्थिर) / क्रिसिल ए1+ की सर्वोच्च रेटिंग भी प्राप्त हुई.
कंपनी के शेयरों में इजाफा
कंपनी के तिमाही नतीजों के दौरान शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 576.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 582.70 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा. वैसे कंपनी का शेयर 567.35 रुपए के ओपन हुआ था, जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर 565.25 रुपए पर बंद हुआ था. जानकारों की मानें जो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.




