Chanakya Niti: महाभारत काल के विधुर की नीतियों के बाद अगर किसी की नीतियां मशहूर हुईं तो वो थे आचार्य चाणक्य. आचार्य चाणक्य तेज दिमाग और गहरी सोच वाले व्यक्ति थे. आचार्य चाणक्य को उनकी नीतियों और प्रेरक विचारों के लिए जाना जाता है. उनकी नीतियां और उनके बताए रास्ते आज भी सफलता की गारंटी बने हुए हैं. माना जाता है अगर आप भी कोई अपनी जिंदगी में आचार्य चाणक्य की इन बातों को उतार ले, तो आपको सफलता मिलकर रहेगी.
समय का सदुपयोग
जीवन में सबसे अधिक मूल्यवान कुछ होता है, तो वो है समय. एक बार बीता हुआ समय जीवन में कभी वापस लौटकर नहीं आता. इसी वजह से आचार्य चाणक्य ने भी कहा है कि समय को बेकार नहीं गंवाना चाहिए. क्योंकि खोया हुआ धन मिल सकता है, लेकिन जो समय बीत गया वो लौटकर नहीं आता. इसलिए समय का सदुपयोग करना चाहिए. चाणक्य नीति कहती है अगर सफल होना है, तो दिनचर्या बनानी चाहिए. साथ ही लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए.
आत्मसंयम और अनुशासन
आत्मसंयम और अनुशासन जीवन में समलता प्राप्ति के लिए सबसे अहम हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को अपने विचारों और इच्छाओं पर कंट्रोल रखना चाहिए. ऐसा न कर पाने वाले व्यक्ति जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते. इसलिए जीवन में आत्मसंयम और अनुशासन बनाए रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें
लक्ष्य बनाएं
जीवन में सफल होने के बहुत जरूरी है कि व्यक्ति अपना एक स्पष्ट लक्ष्य रखें. आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस व्यक्ति को उसका लक्ष्य स्पष्ट होता है वो मुश्किल से मुश्किल हालातों में रास्ता खोज लेता है. इसलिए अपना एक लक्ष्य बनाना चाहिए. उसके लिए लगातार मेहनत करनी चाहिए.
अच्छी संगति
अक्सर कहा जाता है कि जैसी संगत होगी वैसे ही गुण होंगे. आचार्य चाणक्य ने भी कहा है कि संगति व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालती है. ऐसे में अच्छे लोगों से दोस्ती करनी चाहिए. ऐसे दोस्त बनाने चाहिए जो आपके विकास में सहायता कर सकें.
ज्ञान
आचार्य चाणक्य के अनुसार, व्यक्ति का सबसे बड़ा धन अगर कुछ है, तो वो है ज्ञान. ज्ञान हर हालात में व्यक्ति के साथ रहता है. ज्ञान के सहारे व्यक्ति बड़ी से बड़ी मुश्किल पार कर लेता है. इसलिए रोजाना कुछ नया पढ़कर और सीखकर अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहिए. ऐसा करना सफलता की गारंटी है.
ये भी पढ़ें: Lord Kaal Bhairav Pooja : कालाष्टमी पर भगवान काल भैरव को अर्पित करें ये चीजें, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.